January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया13जून2022*नवागंतुक थानाध्यक्ष ने संभाली फफूंद थाने की कमान*

औरैया13जून2022*नवागंतुक थानाध्यक्ष ने संभाली फफूंद थाने की कमान*

औरैया13जून2022*नवागंतुक थानाध्यक्ष ने संभाली फफूंद थाने की कमान*

कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना पहली प्राथमिकता

फफूंद /औरैया

रविवार के सुबह पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अछल्दा थानाध्यक्ष रहे राकेश शर्मा को फफूंद थाने की कमान सौंपी
नवागंतुक थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने रविवार की शाम फफूंद आकर थाने का चार्ज संभाला पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने थाना क्षेत्र में , जुआ, सट्टा,और अबैध शराब की ब्रिकी बिल्कुल नहीं होने देंगे यदि ऐसे कार्य किसी ने किए तो उनकी सही जगह जेल में भेजने का कार्यं किया जाएगा पीड़ित को न्याय दिलाना हमारी पहली प्रथिमिकता रहेगी उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अपराधी जेल के सलाखों के अंदर पहुंचा दिए जाएंगे वहीं क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने वाले अराजकतत्त्वो को चिन्हित कर जेल भेजा जायेगा इस मौके पर कस्बा इंचार्ज सुरेश चंद् उप निरीक्षक, देवी सहाय, एस, एस, आई सुखराम सिंह, हेड कांस्टेबिल अखलेश यादव, उप निरीक्षक अरुण कुमार तिवारी, कांस्टेबल रोहित कुमार, सहित थाना पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Taza Khabar