औरैया13जून*भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जूझे लोग-पानी के लिए हुए परेशान*
*फफूंँद,औरैया।* फफूंँद कस्बे के लोग बिजली की अंधाधुंध कटौती से जूझ रहे हैं। हालत यह है कि कस्बे को बमुश्किल पंन्द्रह से सोलह घंटे किश्तों में बिजली मिल पा रही है। सोमवार को भी अंधाधुंध कटौती से भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो उठे है, साथ ही पेयजल की दिक्कत का भी सामना करना पड़ रहा है। फफूंँद कस्बे को केशमपुर 33 केवी सव स्टेशन से विद्युत आपूर्ति की जाती है। लगभग एक सप्ताह से कटौती और लोकल फाल्टों के चलते कस्बे में बमुश्किल पंन्द्रह से सोलह घँटे किश्तों में बिजली मिल पा रही है।सोमवार को भी दोपहर बारह बजे बिजली काट दी गयी दो घंटे तक बिजली नही आने पर जब उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन फोन किया तो असेनी पावर स्टेशन से रोस्टिंग बताते हुए कुछ देर में मिलने की बात बतायी गयी लेकिन बिजली शाम चार बजे तक नही आई भीषण गर्मी और लू की तपिश से लोग बेहाल हो उठे।बिजली नही आने से सबसे ज्यादा महिलाओं और बच्चो को गर्मी से बेचैन देखा गया। बिजली की कटौती को लेकर अवर अभियंता केशमपुर ओमबीर सिंह ने बताया की ऊपर से रोस्टिंग होती है। सव स्टेशन से कोई कटौती नही होती है। अवर अभियंता ट्रांसमिशन यशवीर कुमार ने बताया कि पनकी कंट्रोल से आकस्मिक कटौती की गयी है।
[6/13, 19:19] Ram Prakash Sharma: *चोरी की साइकिल के साथ किशोर पकड़ा*
*फफूंँद,औरैया।* कस्बे में एक साइकिल चोर युवक एक किशोर को लेकर चोरी की साइकिल बेचने बाजार में गया जहां दुकानदार को शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दी तो युवक किशोर और साइकिल को छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस किशोर व साइकिल को थाने ले गई।
सोमवार दोपहर को कस्बे के कटरा हेमनाथ में गायत्री साइकिल स्टोर पर एक किशोर व एक युवक एक साइकिल लेकर बेचने आये दुकान मालिक ने उनसे साइकिल बेचने की बजह जानी तो वह बहाने बनाते हुए मात्र पांच सौ रुपये में साइकिल बेचने को तैयार हो गये। जिस पर दुकानदार को शक हुआ तो उसने फोन पर पुलिस को सूचना दी। मौका देख साइकिल चोर साइकिल और किशोर को छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस किशोर व साइकिल को थाने ले गयी।किशोर ने बताया कि साइकिल लाने वाले युवक ने उससे बीमारी की कहते हुए साइकिल बेचने को कहा था, जिस पर वह उसे दुकान पर ले गया। उसने नाम निखिल निवासी बरकी टोला बताया वह साइकिल चोर का नाम नही बता सका।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*