July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया13जुलाई*गैस टैंकर से एलपीजी रिसाव पर दौड़ा गेल प्रशाशन*

औरैया13जुलाई*गैस टैंकर से एलपीजी रिसाव पर दौड़ा गेल प्रशाशन*

औरैया13जुलाई*गैस टैंकर से एलपीजी रिसाव पर दौड़ा गेल प्रशाशन*

०रिसाव नही देख ली राहत की सांस

फफूंद/औरैया
पाता पेट्रोकेमिकल प्लांट से एलपीजी गैस लोड करके जा रहे एक टैंकर में प्रेसर बढ़ गया जिससे सेफ्टी बाल से आवाज आती देख टैंकर ड्राइवर ने टैंकर पार्किंग में खड़ा कर दिया और गेल के अधिकारियों को सूचना दी।रिसाव की जानकारी पर गेल प्रशाशन की ऑपरेशन व फायर एंड सेफ्टी की टीम दौड़ पड़ी काफी देर तक टैंकर की जांच करने के बाद रिसाव नही देख राहत की सांस ली और टैंकर को प्लांट में वापस ले गए।
बुधवार दोपहर गेल प्लांट पाता से एक टैंकर एलपीजी लोड करके शाजहाँपुर जा रहा था।नजदीक के पेट्रोल पंप पर ड्राईवर चाँद खाँ टैंकर में डीजल भराने लगा इसी बीच उसे गाड़ी के सेफ्टी बाल में आवाज आती सुनाई दी जिस पर उसने प्रेशर देखा तो बहुत ज्यादा था जिसे देख वह परेशान हो गया और टैंकर को कुछ दूर पार्किंग में खड़ा किया और गेल को सूचना दी।गैस रिसाव की सूचना पर गेल प्रशाशन की ऑपरेशन टीम के डीजीएम युवी मंडल व फायर एंड सेफ्टी के डीजीएम उमेश अकोटे टीम और फायर की गाड़ियों के साथ पार्किंग में पहुंच गये और तीन घँटे तक टैंकर की गहनता से जांच की।जांच में टैंकर में रिसाव नही देख राहत की सांस ली।डीजीएम उमेश अकोटे ने बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण प्रेशर बढ़ गया था जिसकी बजह से चालक घबरा गया टैंकर को वापस प्लांट ले जाकर खाली करने के बाद और गहनता से जांच की जाएगी।

औरैया से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.