औरैया13अप्रैल22*सपा एमएलसी कमलेश पाठक को हाईकोर्ट से राहत*
*दोहरे हत्याकांड में जमानत याचिका मंजूर, गैंगस्टर मामले में जमानत मिलने के बाद रिहाई संभव*
*औरैया।* शहर के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में लगभग दो साल से जेल में निरूद्ध सपा एमएलसी कमलेश पाठक को आज बुधवार इलाहाबाद हाईकोर्ट से बहुत बड़ी राहत मिल गई। हाईकोर्ट ने हत्या के मामले में उनकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली, लेकिन गैंगस्टर मामले में जमानत होने पर ही वह सलाखों से छुटकारा पा सकेंगे।
मालूम हो कि शहर के नरायनपुर मोहल्ला स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में हुए गोलीकांड से अधिवक्ता मंजुल चौबे व उसकी चचेरी बहन सुधा की जान चली गई थी। 15 मार्च 2020 के इस मामले में पुलिस ने सपा एमएलसी कमलेश पाठक उनके दो भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख संतोष पाठक व रामू पाठक समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें दोहरे हत्याकांड में आरोपित किया व कोर्ट में चार्जशीट भेजी। अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी को कोर्ट से जमानत नहीं मिली। प्रशासन ने इनके विरूद्ध प्राण घातक हमला व गैंगस्टर के भी मामले लगाए। बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से सपा एमएलसी कमलेश पाठक को बड़ी राहत मिल गई। उनकी दोहरे हत्या के मामले में जमानत याचिका स्वीकृत हो गई। इस बात की पुष्टि अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता व सरकारी वकील ने भी की है। जमानत याचिका स्वीकृति होने के बाद कमलेश पाठक की रिहाई में अभी और समय लगेगा। जानकार सूत्रों के अनुसार उनके खिलाफ गैंगस्टर का भी मामला चल रहा है। जिसमें सत्र न्याायलय की गैंगस्टर कोर्ट से जमानत स्वीकृत करानी होगी। हालांकि हत्या जैसे जघन्य मामले में जमानत मिल जाने के बाद अन्य मामलों में जमानत मिलने के प्रबल आसार से उनके समर्थक प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं। कुछ भी हो आज जिला जजी व सोशल मीडिया पर सपा एमएलसी कमलेश पाठक की हाईकोर्ट से जमानत स्वीकृत होने की खासी चर्चा रही।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*