[4/13, 19:36] Ram Prakash Sharma: *मजदूर के नाम से बनवाया क्रेडिट कार्ड सत्तरह हजार निकाले*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक गरीब मजदूर के नाम से एक प्राइवेट कंपनी का क्रेडिट कार्ड बनवाकर एक जालसाज ने सत्तरह हजार रुपये निकाल लिए। तय मियाद में पैसा जमा न होने पर जब कम्पनी का अधिकारी मजदूर के दरवाजे पहुंचा तो उसे इसकी जानकारी हुई। पीड़ित मजदूर ने पुलिस को तहरीर दी है।
फफूंद थाना क्षेत्र के गांव केशमपुर निवासी सतेंद्र दिवाकर बेहद गरीब मजदूर है।पुलिस को दी तहरीर में बताया कि छह माह पहले जब वह औरैया मजदूरी करने गया था तो इसका आधार कार्ड कहीं गुम हो गया था।जिसकी सूचना उसने थाने और बैंक में भी दे दी थी व अपना एटीएम भी बंद करा दिया था। मंगलवार शाम जब वह घर पर था तो एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा और अपने को धानी फ्रीडम एप्स का अधिकारी बताते हुए उसके द्वारा कम्पनी के क्रेडिट कार्ड से सत्तरह हजार रुपये लोन लेने की बात बतायी। जिसे सुनकर वह सकते में आ गया। उसने कम्पनी के अधिकारी को पूरी बात बताई उसके आधार कार्ड में किसी जालसाज ने हेराफेरी करके उसकी फोटो हटाकर दूसरी फोटो लगाकर क्रेडिट कार्ड बनवाया और जालसाजी करके पैसा निकाल लिया।पीड़ित ने कार्यवाही की गुहार लगाई है।
[4/13, 19:45] Ram Prakash Sharma: *राशन दुकानों पर नहीं पहुंचा खाद्यान्य,कार्डधारक परेशान*
*12 अप्रैल से होना था वितरण,किसी दुकान पर पूरा नही पहुंचा राशन*
*फफूंद,औरैया।* कस्बे में 12 अप्रैल से वितरित होने वाला खाद्यान्य मशीनों पर लोड डालने के बाद भी विभागीय लापरवाही से राशन दुकानों पर नही पहुंचा है। जिससे समय पर गल्ला का वितरण नही हो पा रहा है , और लाभार्थी राशन डीलरों के चक्कर लगाकर परेशान है।
फफूंद कस्बे में तीन राशन डीलर ओम बाबू तिवारी, अजय अवस्थी व बलबीर सिंह की दुकान है, जहां लगभग तीन हजार लाभार्थी को राशन वितरित किया जाता है। शाशन द्वारा अप्रैल माह के निःशुल्क खाद्यान्य वितरण की तारीख बारह अप्रैल से बीस अप्रैल घोषित की गई है, लेकिन फफूंद कस्बे की राशन दुकानों पर तेरह अप्रैल तक पूरा राशन ही नही पहुंचा, जबकि विभाग द्वारा अपनी कमी छुपाते हुए कस्बे के राशन डीलरों की मशीन पर पूरा राशन लोड दिखा दिया गया, जबकि उनके यहां पूरा गल्ला भेजा नही गया। राशन डीलर ओमबाबू तिवारी,बलबीर सिंह व अजय अवस्थी ने बताया कि बारह से बीस तारीख तक खाद्यान्य बांटा जाना है। दो दिन से लगातार लाभार्थी गल्ले के लिए आ रहे हैं, लेकिन अभी पूरा खाद्यान्य ही नही मिला। जितना मिला है उतना बांट दिया है। जिला पूर्ति अधिकारी देव मणि मिश्रा ने बताया कि गोदामो पर अभी खाद्यान्य आ नही पाया, स्टॉक कम है, जल्द ही सभी दुकानों पर खाद्यान्य उपलब्ध करा दिया जाएगा।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*