November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया13अक्टूबर24*औद्योगिक नगरी में जनपद मैं सबसे लंबा रावण, मेघनाथ, कुंभकरण का हुआ दहन

औरैया13अक्टूबर24*औद्योगिक नगरी में जनपद मैं सबसे लंबा रावण, मेघनाथ, कुंभकरण का हुआ दहन

औरैया13अक्टूबर24*औद्योगिक नगरी में जनपद मैं सबसे लंबा रावण, मेघनाथ, कुंभकरण का हुआ दहन

रावण, मेघनाथ, कुंभकरण का पुतला को जलाते अध्यक्ष राघव मिश्रा

 

दिबियापुर औरैया शनिवार को विजयदशमी के अवसर पर औद्योगिक नगरी दिबियापुर में ऐतिहासिक रावण दहन एवं मेघनाथ कुंभकरण का दहन किया गया इस मौके पर हजारों की भीड़ में रावण मेघनाथ कुंभकरण के दहन का लुफ्त उठाया और मेले में तरह-तरह की वस्तुओं का नगर एवं क्षेत्र वासियों ने आनंद लिया।
बताते चलें कि औद्योगिक नगरी दिबियापुर में कई दशक बाद ऐतिहासिक दशहरा मेले का आयोजन किया गया जिसमें 50 फीट लंबा रावण 40 फीट लंबा कुंभकरण एवं 30 फीट लंबा मेघनाथ का पुतला लगाया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने उक्त बुराई के प्रतीक रावण मेघनाथ कुंभकरण में आग लगाकर विजयदशमी के पर्व पर सभी नगर एवं क्षेत्र वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी यहां पर नुमाइश ग्राउंड फफूद रोड विमल द्वार के अंदर विगत कई वर्षों से परंपरागत दशहरे मेले का आयोजन नहीं हो रहा था जिसको नवनिवाचित नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने अपने नेतृत्व में उक्त दशहरे मेले का आयोजन करवाया जिसमें रामलीला मंचन, रावण दहन मंचन का आयोजन किया गया और मेले में समस्त दुकानदारों को सुविधाएं देते हुए उन्हें दुकान लगाने का अवसर प्रदान किया गया इस मेले के आयोजन में नगर पंचायत के सभी सभासद एवं नगर के प्रबुद्ध वर्गों का पूर्ण सहयोग रहा रावण दहन होते ही छोटे-छोटे बच्चों में कोलाहल मच गया और ताली बजाकर बुराई के प्रतीक रावल को लोगों ने जलते देखा और सीख लेते हुए गए की बुराई का अंत आवश्य होता है वही नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि प्रथम बार इस दशहरे मेले का आयोजन प्रारंभ किया गया है विगत वर्षों में बहुत ही भव्य एवं आकर्षक रामलीला के साथ रावण दहन एवं मंचन होगा जिसके लिए समस्त नगर एवं क्षेत्र की जनता का उन्होंने शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह अपना प्यार और सहयोग बनाए रखें नगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी उक्त कार्यक्रम में सभासद राहुल दीक्षित रवि धर्मपाल सिंह अजय पोरवाल अरुण त्रिवेदी ,कमलेश कुमार पोरवाल एडवोकेट, कमलेश नारायण दुबे ,श्री सिंह साहब, मनोज दुबे आदि लोगों ने सहयोग किया और दशहरे मेले पर बधाई दी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.