औरैया13अक्टूबर*गुम हुए किशोर को कोतवाली बिधूना पुलिस ने उनके परिवारी जनों को सकुशल सुपुर्द किया
ब्यूरो रिपोर्ट प्रांशु दिवाकर बिधूना औरैया
खबर जनपद औरैया के बिधूना कोतवाली की है जहां पर अनिल कुमार के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई उनका पुत्र किसी बातचीत को लेकर नाराज हो गया और घर छोड़ कहीं गुम हो गया है पीड़ित की शिकायत को पुलिस ने दर्ज किया और उसी पर कोतवाली पुलिस ने एक्शन लेना शुरू किया और जांच पड़ताल की इसके फलस्वरूप कोतवाली पुलिस ने बिधूना के इटावा मार्ग पर सिर कुआं पुलिया के समीप किशोर को बैठा हुआ पाया और वहां से कोतवाली ले आए और किशोर के पिता अनिल कुमार को सूचना दी आपका बालक सकुशल मिल गया है इस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस का बहुत-बहुत आभार जताया
More Stories
कौशांबी22दिसम्बर24*अराजक तत्व एकत्रित होकर बहन बेटियों के ऊपर कसते हैं फबतिया*
अयोध्या22दिसम्बर24*निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित निषाद जयंती पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया
पूर्णिया22दिसम्बर24*लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) का विस्तार किया गया।