January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया12सितम्बर24*ग़मगीन माहौल बिदाई समारोह में लेडी सिंघम के छलके आँसू

औरैया12सितम्बर24*ग़मगीन माहौल बिदाई समारोह में लेडी सिंघम के छलके आँसू

औरैया12सितम्बर24*ग़मगीन माहौल बिदाई समारोह में लेडी सिंघम के छलके आँसूऔरैया12सितम्बर24*ग़मगीन माहौल बिदाई समारोह में लेडी सिंघम के छलके आँसू

संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट यूपीआजतक

आज दिनांक 11 सितंबर 2024 को ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में श्रीमती चारू निगम पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन ब पुष्प अर्पण कर वृद्ध जनों के बीच में विदाई समारोह के दौरान सभी वृद्ध माता पिताओं का आशीर्वाद लिया। इसी बीच पुलिस अधीक्षक महोदया चारू निगम वृद्ध जनों के बीच में आकर वृद्ध जनों से मिलकर व गले लगकर रोने लगी। पुलिस अधीक्षक को देख कर वृद्ध जन भी भावुक होकर रोने लगे।

 

सभी वृद्ध जनों ने एक-एक कर पुलिस अधीक्षक को आशीर्वाद दिया एवं मैडम द्वारा समस्त वृद्ध जनों को फल व कुछ उपहार वितरण किए गए तथा मैडम ने कहा कि 2 साल 2 माह 2 सप्ताह आप सभी के आशीर्वाद से इस प्रकार निकल गए कि यह समय हमें महसूस ही नहीं हुआ।

औरैया12सितम्बर24*ग़मगीन माहौल बिदाई समारोह में लेडी सिंघम के छलके आँसू हम सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने माता-पिता के साथ नहीं रह पाते हैं परंतु आप सभी के बीच में आकर कभी यह नहीं लगा कि हम अपने माता-पिता के साथ नहीं है एवं जब भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी तो मैं आप सभी का पूर्ण सहयोग करूंगी व आप सभी हमेशा हमारे दिल में रहेंगे तथा भविष्य में जब भी कभी हमारी जरूरत पड़े तो हम हमेशा आप की सेवा में तत्पर रहूंगी। ये हमारे लिए वृद्ध आश्रम नही है बल्कि ये हमारे लिए माता पिता का मंदिर है, जिसमे साक्षात जीवित माता पिताओं के दर्शन होते है और आप सभी का आशीर्वाद भविष्य में ऐसे ही मिलता रहे ।