July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया12सितम्बर*स्वक्ष पर्यावरण बनाने एवं बृक्षारोपण की जिम्मेदारी प्रत्येक मनरेगा के मजदूरों को दी जाये -: सतेन्द्र सेंगर

औरैया12सितम्बर*स्वक्ष पर्यावरण बनाने एवं बृक्षारोपण की जिम्मेदारी प्रत्येक मनरेगा के मजदूरों को दी जाये -: सतेन्द्र सेंगर

औरैया12सितम्बर*स्वक्ष पर्यावरण बनाने एवं बृक्षारोपण की जिम्मेदारी प्रत्येक मनरेगा के मजदूरों को दी जाये -: सतेन्द्र सेंगर

औरैया, उ.प्र. पर्यावरण एवं समाजिक के विषेक शुभ चिंतक सतेन्द्र सेंगर जी “संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष” मीडिया अधिकार मंच भारत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा हैकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वक्ष पर्यावरण बनाने के लिये करोड़ों रूपये का बजट खर्च कर बृक्षारोपण का कार्यक्रम चला रहे है, सतेन्द्र सेंगर ने कहा हम सभी मालूम है प्रदेश सरकार द्वारा 25 लाख पौधे लगाये जाने का लक्ष भी है इस कृम में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बृक्षा रोपण का कार्य चल रहा है, अब रहा सवाल बृक्ष लगाये जाने का तो जो बृक्ष प्रशासन द्वारा लगाये जा रहे है उनमे से 60% से अधिक पौधे उनके रख रखावा के अभाव नष्ट हो जाते है, सतेन्द्र सेंगर जी कहा कि है उत्तर प्रदेश में नेशनल हाइवे, एक्सेप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सेप्रेस वे के निर्माण कार्यों के दौरान भारी मात्रा में ऐतिहासिक पेड काट गिराये जाने से भारी मात्रा में पर्यावरण प्रभावित हुई है, इसलिये प्रत्येक राज्य मार्गो से टोल टेक्स के माध्यम बसूला धन का एक तिहाई हिस्सा बृक्षा रोपण एवं उसके रखरखाव में लगाना अति आवश्यक है, एवं बृक्षारोपण कार्य किसी ठेकेदारी प्रथा या अन्य के माध्यम से न कराते हुई प्रत्येक मनरेगा के मजदूरों को मात्र 05 बृक्ष लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी दी जाये साथ ही श्री सेंगर ने कहा कि सरकारी पौध शालाओं या नर्सरी में अच्छे बैरायटी के पौधों का अभाव है या फिर अच्छे पौधे उपलब्ध हैं ही नहीं इसलिए सरकार को सरकारी नर्सरी पौध शालाओं का बेहतर रख रखाव किया जाने और अच्छी बैरायटी पौधों का उत्पादन करने ध्यान देना आवश्यक है, दूसरी ओर सतेन्द्र सेंगर ने बृक्षारोपण करने एवं बेहतर पर्यावरण ब्यवस्था बनाने के लिये कहा कि राशन बितरण प्रणाली के नियमावली निःशुल्क या किफायती रेट से पौधों की अच्छी बैरायटी का बितरण किया जाये और प्रदेश भर में 50 लाख से अधिक बृक्षारोपण कराया जाये तभी स्वक्ष पर्यावरण बन पाना सम्भव है

पर्यावरण एवं समाजिक के विषेक शुभ चिंतक सतेन्द्र सेंगर  जी “संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष” मीडिया अधिकार मंच भारत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा हैकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वक्ष पर्यावरण बनाने के लिये करोड़ों रूपये का बजट खर्च कर बृक्षारोपण का कार्यक्रम चला रहे है, सतेन्द्र सेंगर ने कहा हम सभी मालूम है प्रदेश सरकार द्वारा 25 लाख पौधे लगाये जाने का लक्ष भी है इस कृम में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बृक्षा रोपण का कार्य चल रहा है, अब रहा सवाल बृक्ष लगाये जाने का तो जो बृक्ष प्रशासन द्वारा लगाये जा रहे है उनमे से 60% से अधिक पौधे उनके रख रखावा के अभाव नष्ट हो जाते है, सतेन्द्र सेंगर जी कहा कि है उत्तर प्रदेश में नेशनल हाइवे, एक्सेप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सेप्रेस वे के निर्माण कार्यों के दौरान भारी मात्रा में ऐतिहासिक पेड काट गिराये जाने से भारी मात्रा में पर्यावरण प्रभावित हुई है, इसलिये प्रत्येक राज्य मार्गो से टोल टेक्स के माध्यम बसूला धन का एक तिहाई हिस्सा बृक्षा रोपण एवं उसके रखरखाव में लगाना अति आवश्यक है, एवं बृक्षारोपण कार्य किसी ठेकेदारी प्रथा या अन्य के माध्यम से न कराते हुई प्रत्येक मनरेगा के मजदूरों को मात्र 05 बृक्ष लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी दी जाये साथ ही श्री सेंगर ने कहा कि सरकारी पौध शालाओं या नर्सरी में अच्छे बैरायटी के पौधों का अभाव है या फिर अच्छे पौधे उपलब्ध हैं ही नहीं इसलिए सरकार को सरकारी नर्सरी पौध शालाओं का बेहतर रख रखाव किया जाने और अच्छी बैरायटी पौधों का उत्पादन करने ध्यान देना आवश्यक है, दूसरी ओर सतेन्द्र सेंगर ने बृक्षारोपण करने एवं बेहतर पर्यावरण ब्यवस्था बनाने के लिये कहा कि राशन बितरण प्रणाली के नियमावली निःशुल्क या किफायती रेट से पौधों की अच्छी बैरायटी का बितरण किया जाये और प्रदेश भर में 50 लाख से अधिक बृक्षारोपण कराया जाये तभी स्वक्ष पर्यावरण बन पाना सम्भव है

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.