November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया12जून*24 वष॔ बाद भी महारत्न कंपनी गेल पाता में भू-विस्थापितों को रोजगार नही*

औरैया12जून*24 वष॔ बाद भी महारत्न कंपनी गेल पाता में भू-विस्थापितों को रोजगार नही*

औरैया12जून*24 वष॔ बाद भी महारत्न कंपनी गेल पाता में भू-विस्थापितों को रोजगार नही*

*बीजेपी विधायक गुड़िया कठेरिया से लगाई गुहार*

*पाता,औरैया।* आपको अवगत कराना चाहते है पाता प्लाण्ट में गेल द्वारा जमीन अधिग्रहीत करते समय आश्वासन दिया था कि प्रत्येक परिवार में एक आदमी को स्थायी रोजगार देंगे, लेकिन केवल कुछ लोगों को अस्थाई रोजगार उद्यान विभाग में दिया गया है। जिसमें कुछ लोग निकाल दिये गये है , उनके परिवार में अभी तक किसी को रोजगार नहीं दिया गया है। 24 वर्षों से लगे भू-विस्थापितों का अभी तक ग्रेड चेंज नहीं किया गया है। अनस्किल्ड लेबर में डालकर पेमेंट किया जा रहा है , आपसे अनुरोध है कि इनकी ग्रेड चेंज करवाकर सेमीस्किल्ड में भुगतान दिलवाने की कृपा करें तो आपकी महान् दया होगी।
जबकि ट्रेनिंग का गेल द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है लेकिन भुगतान अनस्किल्ड लेबर का किया जा रहा है। गेल द्वारा भू-विस्थापितों के समझौता की कापी पीछे संलग्न है। जबकि वेतन भोगी का समझौता किया गया था लेकिन ठेकेदार के माध्यम से भुगतान दिया जा रहा है। मांग करते हुए कहा गया है कि लगे भू-विस्थापितों की ग्रेड चेंज करवाने की कृपा करें। मृत्यु एवं वृद्ध आश्रित के परिवार के सदस्य को लगाया जाय। शेष बचे भू-विस्थापितों को रोजगार दिलवाया जाय। विधायक गुड़िया कठेरिया के स्वागत कार्यक्रम में शिवशंकर भदौरिया, सत्येन्द्र सिह चौहान, उपेन्द्र कुमार, श्रीकृष्ण कन्हों, ईश्वर नारायन, तारबाबू , तेजपाल मदन गोपाल, प्रकाश नारायन आनंद कुमार चौहान, अमर सिंह नायक, जागेश्वर दयाल समस्त भू- विस्थापितों के साथ क्षेत्रवासी भारी तादाद में मौजूद रहे।