November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया12जून22*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की जहाज़ खबरे

औरैया12जून22*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की जहाज़ खबरे

[6/12, 17:57] Ram Prakash Sharma: *छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगो ने महिला व उसकी नन्द पीटा,रिपोर्ट*

*लेकिन अभी तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, और ऐलानियाँ समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ितो ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सहायल थाने में दर्ज कराए गये एफआईआर में थाना सहायल क्षेत्र के ग्राम निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि बीते 8 जून की शाम 6 बजे वह स्नान कर रही थी , तभी गाँव के छुन्नी सिंह पुत्र नाथूराम उसके स्नान करते हुए वीडियो बना रहा था , तभी पीड़िता द्वारा देखने पर पीड़िता ने उसे फटकारा और वीडियो बनाने से मना किया, तभी वह छत के रास्ते से उतर आया और कहा कि तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो आज घर पर भी कोई नहीं है इस लिये तुम मेरी हो जाओ। जब पीडित ने इस बात का विरोध किया तो उसने मुझे अश्लील हरकते करते हुए जमीन पर गिरा लिया और गलत हरकते करने लगा। पीडिता द्वारा शोरगुल करने पर छुन्नी सिंह का चचेरा भाई लल्लन सिंह पुत्र लज्जाराम भी आ गया और मेरे सिर पर पटकुन्ना मार दिया व फिर पास में रखे सरिये से मारपीट की। तभी मेरी ननद मायादेवी मुझे बचाने आयी , तो विपक्षीगण उनकी भी मारपीट करने लगे। चीखने चिल्लाने पर गाँव के अन्य लोग मौके पर आ गये। उसी समय मेरा पति भण्डारा खाकर आ गया। थाने में सुनवाई न होने पर एसपी औरैया से मिलकर न्याय की गुहार लगाई , और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। एसपी के आदेश पर सहायल थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं मै रिपोर्ट दर्ज की गई। लेकिन अभी तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं , और ऐलानियाँ समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित महिला ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
[6/12, 18:14] Ram Prakash Sharma: *बाइक सवार लुटेरे मोबाइल छीनकर भागे*

*दिन दहाड़े फफूंँद बाईपास पर हुई घटना फैली दहशत*

*पुलिस पीड़ित युवक को लेकर खंगाल रही सीसी टीवी कैमरे*

*फफूंँद,औरैया।* रविवार को एक गाँव निवासी युवक अपनी मोपेड से एक मित्र के साथ बैसुन्धरा जा रहा था। फफूंँद बाईपास पर बाइक सवार दो लुटेरे पीछे से आये और मोबाइल छीनकर भाग निकले, पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के गाँव हज्जी का पूर्वा निवासी शिवांग प्रताप सिंह अपने एक मित्र को साथ लेकर अपनी मोपेड से किसी से मिलने बैसुन्धरा जा रहा था। फफूंँद बाईपास स्थित कोल्डस्टोर से पहले पीछे से आये बाइक सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर मोपेड सवार युवक का मोबाइल छीनकर तेजी से पाता की ओर भाग निकले। दिन दहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पीड़ित युवक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवक को साथ लेकर बाईपास स्थित प्रतिष्ठानों पर लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाल कर लुटेरों की पहचान करने में लगी है।