औरैया12जून*मेरी कार्यशैली पारदर्शी,फरियादियों का निराकरण प्राथमिकता:दीपक सिंह
आप सभी को बताते चल रहे है औरैया जनपद के थाना अछल्दा के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह ने कहा कि मेरी कार्यशैली खुली किताब जैसी है,जो कार्य शासन की मंशा के अनुरूप होगें उनका क्रियान्वयन हर हाल में कराया जायेगा और क्षेत्र में उसे धरातल पर उतारा जायेगा।मीडिया से बातचीत में नवनियुक्त थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने यह भी कहा कि थाना क्षेत्र से अपराध को खत्म करना और अपराधियों में ख़ौफ रहे,ये उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी जिसके लिए अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ कायम करना होगा,साथ ही पहला लक्ष्य लोगों को भयमुक्त वातावरण दिलाना है,संगठित अपराधों की रोकथाम के लिये प्रभावी कदम उठाये जाएंगे।इसके अलावा जनता की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण एवं अपराधियों पर निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे।विभाग में अनुशासन एवं जनता से व्यवहार सुधार पर जोर रहेगा।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराधी और माफिया यह तो अपराध करना छोड़ दे यह हमारा थाना क्षेत्र छोड़ दे नहीं तो उसकी जगह क्षेत्र में नही बल्किन जेल यह यमलोक में होगी,इसी क्रम में आप सभी को बता देते है कि यूपी पुलिस के तेजतर्रार,एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अछल्दा के नवनियुक्त इंस्पेक्टर दीपक सिंह की कार्यशैली प्रदेश में किसी भी व्यक्ति से छुपी नहीं है प्रदेश के बहुचर्चित बिकरु कांड का मुख्य आरोपी पांच लाख का इनामिया कुख्यात बदमाश विकास दुबे एवं आजमगढ़ जिले में आतंक का पर्याय बन चुका एक लाख का इनामिया अपराधी सचिन पाण्डेय को मार गिराने का महारथ हासिल करने के साथ ही कानपुर देहात के थाना मूसानगर में तैनाती के समय बड़ी-बड़ी घटनाओं का पूरी ईमानदारी से दूध का दूध पानी का पानी करके पुलिस के प्रति आम जन मानस का विश्वास बढ़ाने का काम कर चुके है।_ *_✍?राहुल अग्निहोत्री_*
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*