January 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया12जनवरी25*राम जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार कराए जाने का डीएम ने दिया आश्वासन*

औरैया12जनवरी25*राम जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार कराए जाने का डीएम ने दिया आश्वासन*

औरैया12जनवरी25*राम जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार कराए जाने का डीएम ने दिया आश्वासन*

*- भगवान की पूजा अर्चना कर डीएम एसपी ने चखा प्रसाद*

 

कलमकार राम प्रकाश शर्मा

*औरैया।* शहर के देवकली चौकी के समीप स्थित राम जानकी मंदिर पर शनिवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अधीनस्थों के साथ पहुंचे और उन्होंने मंदिर के आसपास की भूमि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर का जीर्णोद्धार कराए जाने की भी बात कही।
शनिवार को जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर, नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामआसरे कमल के अलावा क्षेत्रीय लेखपाल भी राम जानकी मंदिर पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर पड़ी भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मंदिर में भगवान के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। वहीं उन्होंने कहा कि मंदिर का अति शीघ्र जीर्णोद्धार कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी और जल्द ही इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। वहीं उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से कहा कि यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल से बात की और कहा की भूमि के रकवे को पूरी तरह से चिन्हित किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि यही पास में एक पार्क का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा यहां पर वाहन पार्किंग भी बनाई जाएगी। वहीं मंदिर की सेवादार सावित्री देवी ने जिलाधिकारी से मंदिर का जीर्णोद्धार कराए जाने की बात रखी। उन्होंने आस्वस्त किया कि वह जल्द ही बैठक करते हुए इस मंदिर पर कार्य प्रारंभ कराएंगे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.