औरैया12अप्रैल*बीडीओ ने गौशालाओं का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं*
*डीएम के निर्देश बीडीओ ने किया गौशालाओं का निरीक्षण*
*औरैया।* मंगलवार को जनपद में समस्त विकास खण्डों में एक-एक गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण खण्ड विकास अधिकारियों से कराया गया। खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा विकास खण्ड सहार में गो आश्रय स्थल पौंथी का विकास खण्ड अजीतमल में गो आश्रय स्थल अमावता का विकास खण्ड भाग्यनगर में गो आश्रय स्थल न्यामतपुर बैहारी का विकास खण्ड अछल्दा में गो आश्रय स्थल नगरिया का विकास खण्ड बिधूना में गो आश्रय स्थल अलीपुर का विकास खण्ड एरवाकटरा में गो आश्रय स्थल सूरजपुर एरवा एवं विकास खण्ड औरैया में गो आश्रय स्थल खरका का निरीक्षण किया गया। जिला विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड भाग्यनगर के अन्तर्गत गो आश्रय स्थल सौंधेमऊ का निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी, औरैया द्वारा जैतापुर स्थित गोशाला का निरीक्षण किया गया, तहसीलदार अजीतमल द्वारा नगर पंचायत अटसू स्थित गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। सभी गो आश्रय स्थलों में भूसा, दाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया। गोवंशों के पीने हेतु पानी की भी समुचित व्यवस्था पाई गई। गो आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंशों की समुचित देखभाल की जा रही है।
उप जिलाधिकारी, औरैया द्वारा मण्डी समिति, औरैया कार्यालय एवं विकास खण्ड औरया कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बताया गया कि श्रीपत नारायण पम्प आपरेटर पम्प हाउस पर तथा उदयवीर सिंह मण्डी सहायक क्षेत्र भ्रमण पर गए हैं। विकास खण्ड औरैया कार्यालय में शिव गोविन्द पाल सं०ख०वि०अ०, रमेश बाबू पाल स०वि०अ० (कृषि), अंकित पुरवार ए0पी0ओ0 (मनरेगा), राजाराम टी०ए०, योगेश टी०ए० सुनील दीक्षित टी०ए०, मानसिंह टी0ए0, मुशीर अहमद बी०एम०एम०, साक्षी शुक्ला बी०एम०एम० अनुपस्थित पाए गए। उप जिलाधिकारी, अजीतमल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीतमल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डा० सौरभ कुमार, विवेक कुमार, मीरा कुमारी, धर्मेन्द्र कुमार, रिया तिवारी व सरलेश कुमारी अनुपस्थित पाए गए। खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीतमल कार्यालय में वीरेन्द्र कुमार कार्यालय सहायक व निर्मला गौतम सम्बद्ध निलम्बित अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। उप जिलाधिकारी, बिधूना द्वारा विकास खण्ड कार्यालय बिधूना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना का औचक निरीक्षण किया गया, सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। परियोजना निदेशक डीआरडीए द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय का एवं जिला विकास अधिकारी, औरैया द्वारा जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए तथा यह भी निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराएं तथा गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों हेतु भूसा, दाना एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था बनाए रखी जाए।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!
सुल्तानपुर31अक्टूबर25*जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया