January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया12अप्रैल*बच्चों ने गांव में निकाली रैली*

औरैया12अप्रैल*बच्चों ने गांव में निकाली रैली*

औरैया12अप्रैल*बच्चों ने गांव में निकाली रैली*

*फफूंद,औरैया।* क्षेत्र की ग्राम पँचायत आमपुर में सर्व शिक्षा अभियान के तहत इंग्लिश मीडियम स्कूल गुलाबपुर के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान में गांव में जागरूकता रैली निकाली, जो पूरे गांव में घूमती हुई वापस विद्यालय में समाप्त हुई।
मंगलवार को आमपुर पंचायत के प्रधान दिनेश कुमार नायक ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की।रैली में शामिल बच्चे बकरी हम नही चराएँगे,पहले स्कूल पढ़ने जाएंगे।सब पढ़ो,सब बढ़ो,जैसे नारे लगाते हुए स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे और ग्रामीणों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील कर रहे थे।इस दौरान प्रधानाध्यापक रश्मि कुमारी, शिक्षक राहुल, प्रियंका व सुनीता उपस्थित रहे।

Taza Khabar