औरैया12अगस्त2021*हरियाली तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
कल दिनांक 11 अगस्त को एसआरएस इंटरप्राइजेज के चेयरमैन रवि उपाध्याय ने प्रतिभा क्रान्ति फाउंडेशन के नेतृत्व में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया ,इस आयोजन में बहनो व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, फाउंडेशन की चेयरमैन श्रीमती प्रतिभा अवस्थी ने बताया , कि मैं फाउंडेशन के बैनर तले मैं समय समय पर हमेशा ऐसे ही प्रोग्राम आगे भी करवाती रहूंगी। प्रतियोगिता में सीमा दोहरे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
More Stories
लखनऊ11मई25*बीएसएफ़ के जवान पूर्णम साहू अभी तक पाकिस्तान के क़ब्ज़े में क्यों हैं? तीन हफ़्ते बीत चुके हैं.
मथुरा11मई2025*राधारानी के दर्शन के बाद आचार्य हरिओम गोस्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ-रविंद्र गुप्ता।
मथुरा11मई25*जगद्गुरु श्री राधा मोहन शरण देवाचार्य जी महाराज के श्री मुख्य से अमृत रूपी ज्ञान वर्षा का श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया l