July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया12अगस्त*देर रात्रि छाया तेज रफ्तार कंटेनर का कहर-

औरैया12अगस्त*देर रात्रि छाया तेज रफ्तार कंटेनर का कहर-

औरैया12अगस्त*देर रात्रि छाया तेज रफ्तार कंटेनर का कहर-

कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत,दो दर्जन बेजुबान भेड़ों को कुचला!

एरवाकटरा(औरैया)-खबर
औरैया जिले के ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र से है!जहाँ तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से सूरजपुर गांव के पास एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। देर रात तक घर न पहुंचने पर युवक के परिजन उसे ढूंढने निकले, तो उसका शव सड़क किनारे गड्ढे में खून से लथपथ मिला। घटित हुई घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बिधूना मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया। घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है!

एरवाकटरा के ग्राम गुलालपुर निवासी तिलक सिंह का (30) वर्षीय पुत्र सहदेव इटावा में डम्फर चालक था। पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर शाम करीब सात बजे सहदेव खेत में पानी लगाने के लिए घर से निकला था लेकिन देर रात 10 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को चिंता हुई। इसी बीच उन्हें जानकारी हुई कि सूरजपुर के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने 25 भेड़ों को रौंदने के बाद एक ट्रैक्टर में टक्कर भी मारी थी इस पर चिंतित होकर परिजनों ने गांव के दिनेश व लाखन सिंह समेत अन्य लोगों के साथ तलाश शुरू की। रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास सहदेव का अंगौछा व शव खून से लथपथ शव गड्ढे में पड़ा मिला। उसके चोटों के निशान देखकर परिजनों ने बिधूना मार्ग पर जाम लगाते हुए हंगामा भी किया। उसी मार्ग से निकल रहे एक ट्रक में भीड़ ने तोड़फोड़ कर दी ! जिसकी सूचना पर एरवाकटरा थाने की पुलिस फोर्स व बिधूना सीओ महेंद्र प्रताप मौके पर पहुंचे। जहाँ परिजनों को कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर शांत कराया और कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। हादसे के बाद से पत्नी अर्चना, मां मिथलेश व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तो वही पुरे गाँव मे मातम छा गया! पुलिस के पहुंचने पर पता चला कि जिस कंटेनर ने भेड़ें कुचली थीं, उसी ने पहले सहदेव को टक्कर मारी थी।
और बच के भागने में ट्रैक्टर से टकराया था। एरवाकटरा थाना प्रभारी रामसहाय पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि भाई ब्रजेंद्र कुमार की तहरीर के आधार पर कंटेनर चालक के खिलाफ हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है। चालक रवि शंकर निवासी हरचंदापुर को हिरासत में लिया गया है,कार्यवाही भी की जा रही है।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.