July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया12अगस्त**अन्तर्जनपदीय वाहन चोरो के गिरोह के चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*

औरैया12अगस्त**अन्तर्जनपदीय वाहन चोरो के गिरोह के चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*

औरैया12अगस्त**अन्तर्जनपदीय वाहन चोरो के गिरोह के चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*

*चोरी की हुई चार अदद मोटरसाइकिल व एक दर्जन से अधिक मोटर साइकिल के कटे हुए पार्ट्स हुए बरामद*

*औरैया।* जनपद में विगत काफी समय से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार प्रकाश में आ रही थीं , जिस पर अंकुश लगाने के लिये जनपदीय पुलिस द्वारा काफी प्रयास किये जा रहे थें। पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अन्तर्जनपदीय मोटर साइकिल चोरों के गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अभियुक्त मौके से भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने घटना का खुलासा किया है।
पकड़े गये अभियुक्तों में सौरभ कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी राजीव नगर थाना अजीतमल , चाँद पुत्र बादशाह खाँ निवासी सिद्धार्थनगर बाबरपुर थाना अजीतमल ,आमिर पुत्र रशीद निवासी नवीन नगर बाबरपुर थाना अजीतमल, आरिफ उर्फ शीलू पुत्र जगदीश खाँ निवासी विद्यानगर बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को चोरी की मोटर साइकिलों सहित गिरफ्तार किया गया। एक वांछित अभियुक्त इमरान पुत्र अजीज खाँ निवासी नवीन नगर बाबरपुर भागने में सफल हो गया। पकड़े गये अभियुक्तों से पूंछतांछ में इनकी निशानदेही पर कई मोटरसाइकिल व मोटर साइकिलों के कटे हुए पार्ट्स की बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस पूंछतांछ में बताया कि हम लोग औरैया व आसपास के जनपदों से मोटर साइकिल चोरी करते है, तथा अपने भागे हुए साथी इमरान जिसकी आटो पार्ट्स की दुकान भी है, इसके माध्यम से चोरी की मोटरसाइकिलों को 4-5 हजार रूपयों में बेच देते है। कुछ मोटर साइकिलों को हम लोग काट कर उनके पार्ट्स को भी जरूरत के हिसाब से ग्राहकों को बेच देते है। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अजीतमल ने रिपोर्ट पंजीकृत कर चारो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्तों से बरामदगी में 4 अदद मोटर साइकिल, 4 अदद कटी हुई मोटर साइकिल की पेट्रोल टंकी, 5 अदद कटी हुई मोटर साइकिल की सीट,7 अदद कटी हुई मोटर साइकिल की रिम, 2 अदद कटी हुई मोटर साइकिल के इंजन आदि शामिल है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अजीतमल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश, उ0नि0 राकेश मोहन, उ0नि0 देवेन्द्र प्रसाद, म0उ0नि0 पूजा सिंह, कां0 अवनेन्द्र, का0 आकाश चाहर, का0 मनोज कुमार आदि रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.