औरैया12अक्टूबर*समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व सीएम मुलायम सिंह के निधन पर जताया गहरा,शोक, दी श्रद्धांजलि*
फफूंद (औरैया)
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष सत्तार कुरेशी के आवास पर सपा संरक्षक/ पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की शोक सभा का आयोजन किया गया ।समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष सत्तार कुरेशी के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नगर के संभ्रांत व्यक्तियों ने दो मिनट का मौन रखा और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर बैचेलाल कोरी ने कहा कि नेताजी इटावा के सैफई गांव से साइकिल पर निकल कर देश की रक्षा मंत्री की कुर्सी तक पहुंचे। वे समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक बने। तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे। देश-विदेश में अपनी छाप छोड़ने वाले तन से पहलवान मन से मुलायम प्रदेश से लेकर देश क्या अन्य देशों में भी अपने नाम की एक छाप छोड़ने वाले दिग्गज समाजवादी नेता थे। इस मौके पर रेनू गुप्ता , पत्रकार ,बेचेलाल कोरी ,नवाब सिंह यादव , इजहार मेव,पूर्व सभासद जयवीर सिंह उर्फ पप्पू यादव सभासद रवि यादव ,सौरव यादव, गुलाम मुर्तजा कुरेशी , अद्धाबाबा ,पप्पी दोहरे, शेखू कुरैशी, बिलाल खान, साजिद सलमानी ,अब्दुल रहीम, रमेश कठेरिया, दीपांशु राजपूत, राजीव उर्फ लाला दिवाकर, मुन्ना सिद्दीकी ,अल्लू कुरेशी ,मनी उल्ला ,मंटू शर्मा ,सरफराज अहमद ,मोहम्मद सलीम ,बलराम यादव ,एडवोकेट मुस्तफा कुरेशी ,अली हसन ,अल्लू कुरैशी आदि ने कस्वा फफूंद के सैकड़ों लोगों ने मिलकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*