औरैया12अक्टूबर*विश्व हिंदू परिषद /बजरंग दल के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी अजीतमल को दिया ज्ञापन*
अजीतमल औरैया। नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल की मंडी समिति में स्थित गौशाला में गायों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार व उनकी देखरेख कर उनके खाने-पीने की उचित व्यवस्था ना किए जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने मांग की है मंडी समिति बाबरपुर अजीतमल में स्थित गौशाला में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार से बात की की गौशाला में गाय की देखरेख व उनके खाने-पीने के अभाव में मृत्यु हो रही है जिसमें गौशाला संचालक अधिशासी अधिकारी विजय सिंह नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल औरैया द्वारा उनको समय पर खाना ना देने व उनके बीमार होने पर उनका समुचित इलाज ना कराए जाने में लापरवाही बरती जा रही है, लगभग 1 सप्ताह पूर्व गौशाला में लगभग 10 से 15 गायों की उचित समय पर देखरेख ना होने के कारण मृत्यु हो चुकी है गायों को हमारे हिंदू समाज में मां का दर्जा दिया जाता है इसमें उनकी दुर्दशा होना बहुत ही निंदनीय है। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विजय सिंह का इस मामले पर कहना है कि गायों की उत्तम व्यवस्था कराने हेतु कार्यरत हैं लेकिन लगातार एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण गौशाला में अव्यवस्था हुई है जिसका जल्द से जल्द समाधान हो जाएगा। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गौशाला की स्थिति पर पिछले 1 सप्ताह से गौशाला की स्थिति को सुधारने का प्रयास किया लेकिन अभी तक पदाधिकारियों को किसी प्रकार का किसी भी उच्चाधिकारियों से आश्वासन नहीं मिला और ना ही व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है इसीलिए आज उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और निरंतर इसी तरह के गौ रक्षा हित में कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से विहिप जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश शुक्ल, जिला कोषाध्यक्ष डॉ अजय गुप्त, उपाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी, बजरंग दल के जिला सह सयोजक मोहित मिश्र एवं सयोजक राहुल गुप्त , नगर सयोजक स्नेहल तिवारी ,ऋतिक झा संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद, राहुल गुप्ता जिला संयोजक बजरंग दल, अंकित पोरवाल जिला सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद ,दीपक वर्मा सह विद्यार्थी प्रमुख बजरंग दल ,राहुल दुबे सह गौरक्षा प्रमुख प्रखंड अजीतमल, सत्यम दुबे सह संयोजक प्रखंड अजीतमल, शिवम दुबे और सह रक्षा प्रमुख प्रखंड अजीतमल, सत्यम गुप्ता और सुंदरम माथुर बल उपासना प्रखंड अजीतमल ,कार्तिक दुबे सह सुरक्षा प्रमुख प्रखंड अजीतमल ,शिवम गुर्जर सह विद्यार्थी प्रमुख प्रखंड अजीतमल, शनि सह गौरक्षा प्रमुख प्रखंड अजीतमल, हिमांशु गुप्ता सह मिलन केंद्र प्रमुख प्रखंड अजीतमल, रजत चक ,जीतू, शेरा ,कार्यकर्ता बजरंग दल इत्यादि लोग गौशाला में उपस्थित रहे।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*