औरैया11सितम्बर*थाना कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टें के अन्दर लूट की घटना का किया सफल अनावरण
*थाना कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टें के अन्दर लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर लूटेरा को मय लूट के माल व नाजायज असलहों के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।*
*संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 11.09.2022 को वादी चन्द्रदेव कुमार पुत्र महादेव कुमार द्वारा थाना कोतवाली औरैया पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 10.09.2022 को में शाम को किराने की दुकान मिहौली से खाने का सामान लेकर वापस आ रहा था तभी बाइक सवार 3 लड़के आये मेरा मोबाइल व पर्स में रखे 5000 रूपये छीन कर फरार हो गये थें जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया में मु0अ0सं0 788/22 धारा 392IPC बनाम अभि0 अमित पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मोहल्ला बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया व दो अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
जनपद में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा विगत दिनों में लूट की घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर औरैया श्री सुरेन्द्रनाथ व थाना प्रभारी कोतवाली औरैया श्री मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना कोतवाली की टीमों का गठन किया गया था।
गठित टीमों द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.09.2022 को हुई लूट के सम्बन्ध में मुखबिर खास तथा आस पास के संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी तथा टीमों द्वारा 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी
इसी क्रम में आज दिनांक 11.09.2022 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 10.09.2022 को हुई लूट की घटना से संबन्धित अभियुक्त करमपुर पुल के पास कहीं जाने के लिये खड़ा है जिसके पास नाजायज तमंचा है मुखबिर की इस सूचना पर टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर एक बारगी दविश देते हुए करमपुर पुल के पास से अभियुक्त को मय नाजायज तमंचे व लूट के माल के साथ समय करीब 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अमित पुत्र प्रमोद कुमार उपरोक्त से बरमाद नाजाजय तमंचे के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 790/22 धारा 3/25 A ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है । धारा 411 IPC की बढ़ोतरी कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 10.09.2022 को समय 19.00 बजे मेरे द्वारा एक पुरूष को रोककर उनसे एक मोबाइल व पर्स में रखे 5000 रूपये छीन लिये थें आज मै लूटे हुए मोबाइल को बेचने जा रहा था तभी आप लोगों ने गिरफ्तार कर लिया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अमित पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मोहल्ला बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
*बरामदगी-*
1. एक अदद तमंचा 315 बोर
2. एक अदद जिन्दा कारतूस-315 बोर
3. एक अदद टेको स्पार्क मोबाइल
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 नरेन्द्र कुमार
2. उ0नि0 संदीप कुमार
3. कां0 123 अजय कुमार
More Stories
Karnataka15October25🌹🌹✊🏽✊🏽 Initial Victory for the Alemari Struggle ✊🏽✊🏽🌹🌹
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।