August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया11जून*मकान में मिट्टी भरायी न करने से क्षुब्ध महिला पहुंची थाना दिवस में

औरैया11जून*मकान में मिट्टी भरायी न करने से क्षुब्ध महिला पहुंची थाना दिवस में

औरैया11जून*मकान में मिट्टी भरायी न करने से क्षुब्ध महिला पहुंची थाना दिवस में

खबर औरैया जिला की ग्राम असू थाना सहायल से है जहां पर जमीनी विवाद को लेकर दबंगों द्वारा प्रताड़ित महिला शशि प्रभा पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह जिसका नया मकान बना हुआ है जिसकी गहराई ढाई से तीन फीट की है जिसमें मिट्टी दिलाना अति आवश्यक है जिसमें बच्चों को चढ़ने उतरने में काफी परेशानियां होती हैं बूढ़े बुजुर्ग लोग को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसे विपक्षी गढ़ अमर सिंह सतवीर सिंह विनय कुमार पुत्र गढ़ कुंवर सिंह अपना बताकर उसमें भराई नहीं करने दे रहे थे जिसका प्रार्थिनी ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई जिसमें थाना दिवस का आश्वासन दिया गया भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन के संस्थापक पी पी सिंह राव जी को इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने एक लिखित प्रार्थना पत्र शासन प्रशासन को अवगत कराया जिसमें न्याय दिलाने की मांग की उसके बाद थाना दिवस में 11/06/2022 को भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन की टीम मीडिया के थाना दिवस पर पहुंचे जहां पर दोनों पक्षों को बुलाया बताते चलें कि मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल वाह हलका इंचार्ज एसआई हरकेश जी , गंभीर सिंह जी ने दोनों पक्षों की बात सुनी जिसमें विपक्षी को समझाया गया और कहा गया कि बने हुए मकान में तुम मिट्टी डालने से हस्तक्षेप नहीं कर सकते हो जिसे विपक्षी मानने को तैयार हो गया वहीं पर दोनों पक्ष अपनी अपनी बात पर राजी रहे संगठन के मुख्य पदाधिकारी राष्ट्रीय महासचिव संजेश कुमार राव जी ,चंद्र किशोर आजाद जी प्रदेश प्रभारी सावन गौतम जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश बाबू कोरी जी ,जिला संयोजक समील अहमद जी,किसान यूनियन जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह जी मीडिया से शान मोहम्मद जी प्रांशु दिवाकर जी नैतिक जी जितेंद्र कुमार जी आदि लोग उपस्थित रहे

Taza Khabar