January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया11अप्रैल*पापकॉर्न मेकिंग मशीन पाने के लिये करें आवेदन*

औरैया11अप्रैल*पापकॉर्न मेकिंग मशीन पाने के लिये करें आवेदन*

औरैया11अप्रैल*पापकॉर्न मेकिंग मशीन पाने के लिये करें आवेदन*

*औरैया* जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता कार्यक्रम 100 दिन कार्ययोजना अन्तर्गत उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पापकार्न मेकिंग मशीन का वर्ष 2022-23 में शीघ्र वितरण किया जाना है। जनपद में पापकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर / परम्परागत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले इच्छुक व्यक्ति एवं अन्य को 10 पापकार्न मेकिंग मशीन वितरित की जानी है। उक्त प्रस्तावित योजना के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन आमंत्रित किये जाते है। शासन द्वारा गठित कमेटी से चयनोपरान्त सूची मुख्यालय प्रेषित की जायेगी इच्छुक लाभार्थी आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर दिनांक 15 अप्रैल तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इन्दिरा नगर नीलकण्ठ हाउस दिवियापुर औरैया कार्यालय कार्यदिवस में जमा कर सकते है।