औरैया11अक्टूबर*सपा नेता भोला सिंह ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया
अजीतमल क्षेत्र के भोला सिंह सपा नेता निवासी सुख सदन अजीतमल ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि धरतीपुत्र कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव जुझारू नेता की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता हमने एक दिग्गज नेता को दिए हैं कृषि राज्य मंत्री रहे 2012 से 2016 तक और पूर्व प्रभारी भी रहे इटावा औरैया और कन्नौज जिले के भोला सिंह जो सपा के जुझारू नेता रहे,नेताजी के स्वर्गवास पर दुख व्यक्त किया और कल उनके पैतृक गांव सैफई में जाकर श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होंगे।
More Stories
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *