औरैया11अक्टूबर*वरिष्ठ नागरिक समिति का हुआ शपथ ग्रहण समारोह*
*डॉ विनोद उपाध्याय अध्यक्ष व रवींद्र मिश्रा बने महासचिव*
*औरैया।* वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक में रविवार को दिबियापुर बस स्टैंड स्थित समिति कार्यालय पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें पद की शपथ दिलाई गई। तथा उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया गया।
स्थानीय दिबियापुर बस स्टॉप के समीप स्थित समिति कार्यालय पर रविवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर विनोद चंद्र उपाध्याय व महामंत्री रवींद्र नाथ मिश्रा, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नरायण मिश्रा व श्री नरायण त्रिपाठी एडवोकेट, सचिव आदित्य गुप्ता को कोषाध्यक्ष, राकेश कुमार गुप्ता प्रचार मंत्री , रामनाथ गौतम आय-व्यय निरीक्षक , संजीव कुमार त्रिपाठी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके अलावा प्रेम नरायण गुप्ता निवर्तमान अध्यक्ष, भीम सिंह सक्सेना, राधेश्याम तिवारी, जय नरायण अवस्थी, प्रयाग सिंह परिहार , विश्वनाथ सिंह सेंगर , देवेंद्र त्रिपाठी एडवोकेट, बुद्धसेन सक्सेना, ज्ञान प्रकाश सक्सेना, रमेश चंद्र चतुर्वेदी , अनिल कुमार मिश्रा व प्रेम नरायण मिश्रा को सदस्य पद की शपथ दिलाई गई। निर्वाचित अधिकारी लक्ष्मी नरायण मिश्रा ने सभी को शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महासचिव ने दिए गये दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करने के लिए संकल्प लेते हुए कहा कि वह जनपद के वरिष्ठ जनों के सम्मान व कल्याण के लिए यथासंभव कार्य करेंगे। उपरोक्त जानकारी आनंद कुशवाहा विशिष्ट संरक्षक सदस्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति औरैया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
More Stories
कानपुर नगर12जनवरी25*सी एस ए में विवेकानंद महाकुंभ का हुआ भव्य आयोजन
भागलपुर12जनवरी25*बबरगंज थाना अंतर्गत एक फाईनेंस कर्मी के अपहरण मामले में त्वरित कार्रवाई ।
भागलपुर12जनवरी25*औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अंतर्गत अपहृत बालक, 07 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद।