औरैया10सितम्बर*ट्रेनों के ठहराव के लिए अनशनकारियों का मौन आमरण अनशन जारी*
*रेलवे के आला अफसरो की तानाशाही के चलते अनशन जारी*
*औरैया।* *जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर के फफूंँद रेलवे स्टेशन पर कोविड संक्रमण काल में कई यात्री गाड़ियों का निरस्त किया गया, स्टॉपेज फिर से बहाल कराने तथा कुछ अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर 5 सितंबर से चल रहा सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकृष्ण पिछड़ा का मौन आमरण अनशन लगातार जारी रहा। उनके साथ 24 घण्टे के लिए समाजसेवी भी भूख हड़ताल पर बैठे। महिलाओं ने भी अनशन स्थल पर काफी संख्या में पहुंचकर हुंकार भरी और आगे वह भी सैकड़ों की संख्या में अनशन पर बैठेगी संगठनों के लोगो ने पहुंचकर अनशन कारियो का मालार्पण कर स्वागत कर उत्साह बढ़ाया। अनशनकारियो का रेलवे के अधिकारियों को उनका हंक देने में कोताही नही वरतनी चाहिए। सक्षम अधिकारी को अनशन स्थल पर आकर उनकी मांग मान लेनी चांहिए।क्योकि दुनिया के औधोगिक मानचित्र में पाता प्लान्ट स्थापित है।इसमें तैनात अधिकारियों को दिल्ली स्थित हेड आफिस आना जाना पड़ता है।इतना ही नही नगर के व्यापारी वर्ग को सामान के लिए प्रतिदिन आना जाना है टेनों का ठहराव न होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने अनशन स्थल पर पहुंचकर श्रीकृष्ण पिछड़ा व उनके समर्थन में बैठे लोगों से वार्ता की थी कि उनकी मांगों को उच्चाधिकारियो के पास पहुंचाकर उन्हें पूरा कराने की बात कहकर समय मांगा था और अनशन खत्म करने को कहा धा। इस पर समाजसेवियों व अनशन पर बैठे श्रीकृष्ण पिछड़ा नहीं माने। वार्ता विफल होने के बाद अधिकारी लौट गए । भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों की हालत न विगड़े उससे पहले रेलवे के अघिकारियों को उनके हित में निर्णय लेना चाहिए*।
रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आज तक
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*