औरैया10मई*विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत अमावता की आंगनवाड़ी केंद्र द्वितीय में मनाया गया अन्नप्राशन दिवस*
अजीतमल।अन्नप्राशन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत अमावता मैं आंगनबाड़ी कार्यकत्री शिव कांति अवस्थी व सहायिका रामदेवी ने बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन दिवस मनाया, और बच्चों का बजन के साथ-साथ लंबाई की भी माप की गई, आंगनवाड़ी केंद्र पर 6 माह से ऊपर के 2 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया जिसमें बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे, बच्चे का नाम अबि, माता का नाम निशा, पिता का नाम बालकृष्ण दोहरे, बच्चे की लंबाई 70 सेंटीमीटर और वजन 7.5 किलोग्राम और दूसरा बच्चा शीतल ,माता का नाम पिंकी, पिता का नाम शिव मोहन, बच्चे की लंबाई 64 सेंटीमीटर और बच्चे का वजन 7 किलोग्राम यह दोनों बच्चे सामान्य ग्रेड (हरे ग्रेड)में है इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री शिव कांति, सहायिका रामदेवी, गुड्डी देवी ,रामवती , इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे ।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें