August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया10फरवरी*घटना स्थल पर दुर्घटनाग्रस्त कार डम्फर कार भिडंत में बाल-बाल बचे सवार

औरैया10फरवरी*घटना स्थल पर दुर्घटनाग्रस्त कार डम्फर कार भिडंत में बाल-बाल बचे सवार

औरैया10फरवरी*घटना स्थल पर दुर्घटनाग्रस्त कार
डम्फर कार भिडंत में बाल-बाल बचे सवार
दिबियापुर।बुधवार तड़के स्थानीय बेला मार्ग पर मंड़ी गेट के पास बेला की ओर जा रहे एक डम्फर ने सामने से आ रही कार में जोरदार टक्कर मार दी।एयर बैग खुलने से अगली सीटों पर बैठे ड्रायवर समेत दो लोगों की जान बच गयी वहीं पिछली सीट पर बैठे अन्य तीन लोग भी मामूली रुप से घायल हुये।जानकारी के अनुसार नगर के लोहिया नगर निवासी पूर्व सभासद राजकुमार कैथवांर अपनी भतीजी की लगुन चढ़ाकर मल्लाँवा हरदोई से वापस लौट रहे थे तभी सुबह करीब साढ़े चार बजे यह हादसा हो गया।कार सवार आलोक, आशू, अमन एवं राहुल एवं उनके मामा को घटनास्थल से डा० अभिनन्दन त्रिपाठी ने अस्पताल मिजवाते हुये पुलिस को घटना की सूचना दी।थाना पुलिस ने डम्फर को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल की है।