November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया10नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें

औरैया10नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें

औरैया10नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें

[10/11, 3:36 am] +91 96283 30454: *राष्ट्रीयविधिक सेवा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रमों के तहत आम जनमानस को जागरूक करने के लिएनिकाली गई रैली* *औरैया।* शनिवार 9 नवंबर को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संजय कुमार वैश्य के कुशल दिशा-निर्देश में दिनांक 09 नवंबर 2024 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय, तहसील औरैया सभी ब्लॉको तथा जनपद के स्कूल व कॉलेजों में विधिक जागरूकता कार्यकमों तथा रैली का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रेष्ठ पैनल लायर्स, श्रेष्ठ लीगल एड डिफेंस काउसिंल, श्रेष्ठ पीएलवी तथा श्रेष्ठ लीगल एड क्लीनिक के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनराज सिंह, प्रभारी जनपद न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट, औरैया द्वारा अनिल कुमार चतुर्वेदी को श्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता, राघवेन्द्र सिंह को श्रेष्ठ पराविधिक स्वंय सेवक, जितेन्द्र सिंह तोमर को श्रेष्ठ लीगल एड डिफेंस काउसिंल तथा तहसील बिधूना के लीगल एड क्लीनिक को श्रेष्ठ लीगल एड क्लीनिक के सम्मान से सम्मानित किया गया। मनराज सिंह द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया में नियुक्त पैनल लायर्स, लीगल एड डिफेंस काउसिंल तथा पीएलवी के कार्यों सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया द्वारा आम जनमानस को दी जा रही विधिक सहायता की सराहना की गयी। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय में जनपद न्यायालय के परिसर में रैली का आयोजन न्यायालय परिसर औरैया से ब्लॉक गेट औरैया तक किया गया। रैली का शुभारम्भ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वाति चन्द्रा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया तथा न्यायालय परिसर में स्थित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कक्ष में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधिक सेवा दिवस के अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति के विधिक अधिकारो एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
उक्त कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउसिंल सुश्री गगन जैन द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया श्रीमती स्वाति चन्द्रा द्वारा विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विस्तृत जानकारी दी गयी जिसमें उन्होनें बताया कि प्राधिकरण द्वारा गरीब, असहाय, अल्पसंख्यकों को निःशुल्क विधिक सहायता दी जाती है। श्री जितेन्द्र तोमर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में नियुक्त पैनल लायर्स तथा पीएलवीगण द्वारा जरूरतमंदो को दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता को समाज की सबसे बड़ी सेवा बताया गया। श्री अनिल चतर्वेदी द्वारा लोगों को प्रीलिटिगेशन के महत्व को समझाया गया। इसके अतिरिक्त तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर तथा स्कूल व कॉलेजों में संबंधित अधिकारीगण द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजनमानस को विधिक अधिकारो तथा शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पैनल लायर्स पीएलीगण के साथ कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे ।
[10/11, 3:36 am] +91 96283 30454: *डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी शिकायतें किया निर्देशित* *- समस्याओं की स्थलीय जांच कर समय से निस्तारण करें सुनिश्चित- डीएम* *औरैया।* शनिवार 9 नवंबर को जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने कोतवाली सदर में आयोजित समाधान दिवस में आए समस्या संबंधी आवेदन पत्र के आवेदकों से आवेदन लेते हुए उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया और संबंधित हल्का इन्चार्ज, लेखपाल को निर्देशित किया कि जो भी समस्या प्राप्त हुई है उसकी स्थलीय जांच करते हुए निर्धारित समय में नियमानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निस्तारण में यह प्रयास किया जाए कि दोनों पक्ष संतुष्ट हों जिससे समस्या का निस्तारण स्थाई हो सके। इस अवसर पर भूमि विवाद एवं अवैध कब्जा की शिकायतें प्राप्त हुई जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं लेखपाल को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण स्थलीय जांच कर किया जाएं तथा सम्बन्धित को भी अवगत कराया जाए। इस अवसर पर तहसीलदार सदर रणवीर सिंह, थानाध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, लेखपाल व शिकायतकर्ता आदि उपस्थित रहें।
[10/11, 3:36 am] +91 96283 30454: *सब्जियों की बेतहाशा महंगाई गरीबों की थाली पर आफत आई*

*टमाटर 80 मिर्च 100 अदरक 100 के पार गरीबों का कैसे हो उद्धार*

*बिधूना,औरैया।* सब्जियों पर बेतहाशा महंगाई की मार से आम आदमी का जायका बिगड़ रहा है। अदरक 100 टमाटर 80 आलू 35 प्याज 60 के पार पहुंचने के साथ ही आम सब्जियां भी आम लोगों की थाली से दूर होती जा रही है। सब्जियों पर महंगाई के तड़के से आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है, वही 1 किलो सब्जी खरीदने वाले सिर्फ आधा किलोग्राम सब्जी खरीदते दिख रहे हैं। इन दिनों सब्जियों की भीषण महंगाई से मध्यम वर्ग व गरीब तबके के लोग बेहद परेशान है। .सब्जियों की महंगाई की हालत यह है अदरक 100 रुपए प्रति किलोग्राम टमाटर 80 रुपए फूल गोभी 40 से 50 रुपए नग भिंडी 60 रुपए करेला 60 परवल 100 रुपए हरी लौकी 40 रुपए किलो शिमला मिर्च 150 रुपए बैंगन 60 रुपए आलू 35 रुपए प्याज 60 रुपए मिर्च 100 व कद्दू 40 रुपए खीरा 40 रुपए हरी मेथी 100 रुपए कुंदरू 70 रुपए प्रति किलो बिक रहा। सब्जियों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि से हालत यह है कि जो लोग 1 किलोग्राम सब्जी खरीदते थे वह अब 250 से आधा किलोग्राम ग्राम सब्जी खरीदते ही दिख रहे हैं। जिले के सब्जी उत्पादक महेश शाक्य रामरतन शाक्य सुरेश चंद्र श्याम सुंदर गोधन सेंगर आदि का कहना है कि पिछले दिनों हुई वे मौसम बारिश आंधी तूफान के साथ ही सब्जी की फसलों में रोग लगने से सब्जियां बुरी तरह बर्बाद हो गई हैं जिसके चलते उन लोगों को भारी नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि मंडियों में सब्जियों की आमद कम होने और महंगाई बढ़ने के कारण सब्जी खरीदने के लिए ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं ऐसे में कई कई दिन तक सब्जी ना बिक पाने के कारण महंगी सब्जी भी खराब होकर बर्बाद हो जाती है जिससे सब्जी विक्रेताओं को भारी नुकसान पहुंच रहा है। बताया गया है कि सब्जी की महंगाई के चलते भले ही धन्नासेठ महंगी सब्जी का पर्याप्त स्वाद ले रहे हो लेकिन मध्यम वर्ग व गरीबों का सब्जी का भाव सुनकर ही जायका बिगड़ जाता है। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि फिलहाल सब्जी के दामों में कमी आने से दूर-दूर तक आसार नजर नहीं आ रहे हैं जिससे सब्जी के मूल्यों में उछाल आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
[10/11, 3:36 am] +91 96283 30454: *व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष और उनके दोनों पुत्रों पर दर्ज हुआ मुकदमा*

*भतीजे को मारपीट कर किया था घायल*

*न्यायालय के आदेश पर डेढ़ माह बाद दर्ज हुआ मुकदमा*

*औरैया।* सदर कोतवाली में अखिल भारतीय व्यापार मंडल (कंछल गुट) के जिलाध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष रविकांत उर्फ लाले वर्मा, उनके पुत्रों और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना के लगभग दो माह बाद न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
शहर के मोहल्ला गढ़ैया निवासी नैना ज्वेलर्स शोरूम के मलिक अजयकांत वर्मा ने सदर कोतवाली में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रविकांत उर्फ लाले वर्मा, नैतिक वर्मा, कृष्णा वर्मा और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वादी ने लिखा कि दो सितंबर की रात आठ बजे वादी अपने प्रतिष्ठान से पुत्र प्रतीक सिंह के साथ घर आ रहा था। रास्ते में एक सराफा कारोबारी से बात कर रहा था। तभी विपक्षियों ने आकर सराफा कारोबारी के साथ गाली- गलौज व मारपीट कर दी। बाजार में मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया।विपक्षियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया। इससे वादी, वादी का पुत्र प्रतीक और उसकी पत्नी घायल हो गयें। वादी ने कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाया कि घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिस उन्हें घायला वस्था में पूरी रात थाने में बैठाए रही। तीन सितंबर को पुत्र का चालान 151 में किया गया। रिपोर्ट न लिखे जाने पर वादी ने न्यायालय की शरण ली थी। न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है।
[10/11, 3:36 am] +91 96283 30454: *रुक्मणी विवाह सुनने से अच्छे वर की होती है प्राप्ति-आचार्य मनोज अवस्थी*

*कथकार श्री अवस्थी जी महाराज को भक्तों द्वारा चांदी का पहनाया मुकुट*

*औरैया।* शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर ब्लॉक गेट के पास में आयोजित हो रही सात दिवसीय श्रीम‌द्भागवत ज्ञान यज्ञ समारोह में अंतर्राष्ट्रीय कथाकार एवं समाज सुधारक आचार्य मनोज अवस्थी जी महाराज ने छठवे दिन श्रोताओं को रसपान कराते हुए कहा कि महारास में पांच अध्याय है। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण है। जो भी ठाकुर जी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है वह भव पार हो जाता है। उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है। कथा में भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस वध, उधव गोपी संवाद, उधव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना द्वारका की स्थापना एवं रुकमणी विवाह के प्रसंग कर संगीतमय भावपूर्ण पाठ किया गया। भारी संख्या में भक्तगण दर्शन हेतु शामिल हुए। .कथा के दौरान कथाकार ने श्री अवस्थी जी महाराज ने ने श्रोताओं से कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आ‌ह्वान किया और महारास लीला द्वारा ही जीवात्मा परमात्मा का ही मिलन हुआ। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने 16 हजार कन्याओं से विवाह कर उनके साथ सुखमय जीवन बिताया। भगवान श्रीकृष्ण रुकमणी के विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया।। भागवत कथा के छठवें दिन कथा स्थल पर रुकमणी विवाह के आयोजन ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्री कृष्ण रुकमणी की वरमाला पर जमकर फूलों की
बरसात हुई। श्री अवस्थी जी महाराज ने ने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि जो भक्त प्रेमी कृष्ण स्वमणी के विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है कथा श्रवण के दौरान स्थानीय महिलाओं पर पांडवों के भाव अवतरित हुए, कहा कि जीव परमात्मा का अंश है इसलिए जीव के अंदर अपारशक्ति रहती है यदि कोई कमी रहती है यह मात्र संकल्प की होती है संकल्प एवं कपट रहित होने से प्रभु उसे निश्चित रूप से पूरा करेंगे उन्होंने महारास लीला श्री उद्धव चरित्र श्री मधुरा गमन और श्री रुक्मणी विवाह महोत्सव प्रसंग पर विस्तृत विवरण दिया। .रुक्मणी विवाह महोत्सव प्रसंग पर व्याख्यान करते हुए उन्होंने कहा कि रुकमणी के भाई स्कमि ने उनका विवाह शिशुपाल के साथ सुनिश्चित किया था लेकिन रुक्मणी ने संकल्प लिया था कि वह शिशुपाल को नहीं केवल गोपाल को पति के रूप में वरण करेंगे उन्होंने कहा शिशुपाल असत्य मार्गी है और द्वारिकाधीश भगवान श्री कृष्ण सत्य मार्गी है। इस लिए वो असत्य को नहीं सत्य को अपनाएगी अंत भगवान श्री द्वारकाधीश जी ने रुक्मणी के सत्य संकल्प को पूर्ण किया और उन्हें पति के रूप में वरण करके प्रधान पटरानी का स्थान दिया रुक्मणी विवाह प्रसंग पर आगे श्री महाराज ने कहा इस प्रसंग को श्रद्धा के साथ श्रवण करने से कन्याओं को अच्छे घर और वर की प्राप्ति होती है और दांपत्य जीवन सुखद रहता है। इस दौरान भक्तों द्वारा कथाकार श्री अवस्थी जी महाराज को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर परीक्षित ममता पत्नी शिव कुमार पुरवार सहित पुरवार पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पुरवार, राष्ट्रीय महामंत्री हरिहर नाथ पोरवाल, अनिल पुरवार, पोरवाल महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता,अर्चना पुरवार, ज्योति पुरवार, नेहा पुरवार, राधा पुरवार, स्वाती पुरवार,आकांक्षा पुरवार, विपिन पोरवाल, विवेक पुरवार, विनय पुरवार, रामवीर चौहान, कमल वर्मा, विशाल चौहान, विपिन पुरवार, बृजेश यादव, विजयकांत पुरवार, संजू राठौर, अमित बरसैंया, उमेश विश्नोई, नीरज पोरवाल, कई अनेक श्रोता मौजूद रहे।
[10/11, 3:36 am] +91 96283 30454: *गोपाष्टमी पर्व पर गाय के संरक्षण संवर्धन संगीत गोष्ठी का हुआ आयोजन*

*कंचौसी,औरैया।* कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी आज हिन्दू धर्म मे गौ माता का दिन गोपाष्टमी के रूप मे पूरे प्रदेश देश मे मनाया जाता है। जहां लोग गौ पूजा कर गायों का संरक्षण व उनके विकास पर तमाम कार्यक्रम गोष्ठी एवं परिचर्चा आयोजित कर पालन-पोषण का संकल्प लेते है। इसी तरह का आयोजन श्री गोपाल गौशाला समिति ट्रस्ट रसूलाबाद जिला कानपुर देहात द्वारा बैसुन्दरा दिबियापुर मे बुधवार से आयोजित किया जा रहा है। जो एक सप्ताह तक चलेगा। जिसमे आचार्य राजीव शास्त्री संगीत मय धुन से लोगो को गाय की विभिन्न कथाओ का वर्णन कर इनके पालन पोषण के उपाय समझाते है। जो पूर्व मे संत महात्मा ओ द्वारा वर्णित किये गये है ।
जिसमें शुक्रवार शाम इटावा क्षेत्र के सासंद जितेंद्र दोहरे ने पहुंच कर अपने सम्बोधन मे गौमाता को पूज्य बताते हुये हिन्दू धर्म मे इसको देवी तुल्य बताया। जिसके संरक्षण संवर्धन को बनाये रखने के लिए सभी को एक जुट होकर प्रयास करने का संकल्प लेना चाहिए। जिससे आज जगह- जगह भटक रही गौ माता को भोजन और सहारा मिल सके इसमे सरकार की भूमिका अधिक है। गोष्ठी मे आज शनिवार समिति के प्रबंधक फूल सिह यादव,दर्शन सिंह,लीलावती, गनेश धाम प्रबंधक गौशाला समिति बैसुन्दरा आचार्य शिव सिह, गीतम सिह, पूर्व प्रधान सुरेश यादव, साधू लाल व आनंद पाल आदि ने अपने सम्बोधित करते हुए गाय को मानव जीवन का सच्चा साथी बताया। उन्होंने कहा कि गाय दुग्ध उत्पादन रोजगार कृषि विकास एवं पर्यावरण के लिए उपयोगी है। जिस ओर सबने गाय की उपयोगिता को बनाये रखने का संकल्प लिया। जहां बाद मे गाय के दूध से तैयार खीर का प्रसाद स्रोताओं मे वितरण हुआ।
[10/11, 3:36 am] +91 96283 30454: *हाईवे रोड पर कार का टायर फटने से आधा दर्जन गंभीर घायल* *- दुर्घटना के सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,दो रेफर* *मुरादगंज,औरैया।* दिल्ली से उरई जा रही ब्रेजा का जलूपुर हाइवे पर टायर फटने से कार चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और आसपास की पांच अन्य गाड़ियों से टकरा गई। जिसके चलते आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिसमे दो गंभीर घायलों को सैफई रेफर कर दिया गया है।
उरई निवासी ओमदीप तिवारी पुत्र चंद्रप्रकाश तिवारी 25 वर्ष कार द्वारा दिल्ली से उरई वापस आ रहा था। उसके साथ यशिका द्विवेदी व शुभि द्विवेदी पुत्री राजेश द्विवेदी भी थी। सुबह लगभग 8 बजे जैसे ही उनकी गाड़ी जलूपुर हाइवे पर पहुंची वैसे ही गाड़ी का टायर फटने से कार ओमदीप के नियंत्रण से बाहर हो गई। कार लहराती हुई पास ही चल रही एक अपाचे बाइक , ओमनी कार से टकराती हुई हाइवे किनारे स्थित एक होटल में खड़ी एक बाइक ओर कार से जा टकराई। हादसे में औरैया सब्जी लेने जा रहे अपाचे सवार धीरू पुत्र रामप्रकाश, अजय पुत्र मुन्नू निवासी निवासीगण अशोक नगर बाबरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।जबकि ब्रेज़ा सवार तीनों लोगों को हल्की फुल्की चोटे आई। सूचना पर पहुंची पी आर बी एस आई धर्मेंद्र सिंह ने घायलों को सी एच सी अजीतमल पहुंचाया जहां से हालत गंभीर रहने पर उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया गया।
[10/11, 3:36 am] +91 96283 30454: *जिले में गोपाष्टमी के अवसर पर हुए विभिन्न कार्यक्रम* *- गोपाष्टमी पर हुआ गौ माता का पूजन, किया गया जागरूक*
*औरैया।* शनिवार 9 नवंबर को गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर जिले के विभिन्न कस्वों व ग्रामीण अंचलों में, गौशालाओं में बृहद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्रद्धालु भक्तगणों ने गौ माता का पूजन किया एवं उन्हें ग्रास आदि खिलाई। इसके साथ ही गौ माता से होने वाले लाभों के प्रति जागरूक किया गया। जनपद के विभिन्न तत्वों एवं ग्रामीण अंचलों में गोपाष्टमी मनाई जानी के समाचार प्राप्त हुए हैं। .एक समाजसेवी संस्था विचित्र पहल की महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” द्वारा श्री गोपाल इंटर कॉलेज में गोपाष्टमी के पावन अवसर पर गौ माता पर गंगाजल छिड़ककर अंग वस्त्रों के साथ गुड़, फल, मिष्ठान व चने की दाल खिलाकर विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई शाखा की अध्यक्ष एकता गुप्ता ने कहा कि गोपाष्टमी का पर्व देश भर में कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष अष्टमी को धूमधाम से मनाया जाता है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गाय के शरीर में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है, प्राचीन कथानुसार आज के दिन माता यशोदा ने भगवान श्री कृष्ण को पहली बार गायों को चराने के लिए जंगल में भेजा था, तथा भगवान श्री कृष्ण ने आज से ही गौचरण लीला प्रारंभ की थी, तभी से कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष अष्टमी को गोपाष्टमी धूमधाम से मनाई जाने लगी, गौ पूजन से सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं, तथा गौ पूजन करने वाले की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। जबकि गोपाष्टमी के दिन जो भी व्यक्ति गाय के नीचे से निकलता है उसकी मनचाही मुराद पूरी होती है। आज के दिन दान का भी विशेष महत्व है, मान्यता है कि इस दिन ग्वालों को दान करने से घर में शांति व सुख समृद्धि आती है। गोपाष्टमी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाखा की प्रभारी लक्ष्मी बिश्नोई, संरक्षक बबिता गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष मधु शर्मा, शांती गुप्ता, बबीता गुप्ता (मेडिकल), रेखा गुप्ता, सीता पोरवाल, बंदना बिश्नोई, अनुराधा यादव, अनुपम पोरवाल, मंगला शुक्ला, अर्चना बिश्नोई, रेनू पोरवाल, राधा पुरवार, बीना गुप्ता, रचना पुरवार, नीलम, शालिनी पुरवार, जूली, अर्चना पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहीं। औरैया के अलावा जिले के कस्वा कंचौसी, सहायल, सहार, दिबियापुर, बेला, याकूबपुर, उमरैन, एरवाकटरा, बिधूना, कुदरकोट, रुरूगंज, नेविलगंज, अछल्दा, फफूंद, अटसू, बाबरपुर-अजीतमल, मुरादगंज अयाना एवं ग्रामीण अंचल कस्बा खानपुर, मिर्जापुर बैरमशाह, क्योंटरा, दौलतपुर, देवरपुर, भीखेपुर व द्वारकापुर आदि में गोपाष्टमी मनाए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं। *इनसैट-* *तुलसी विवाह का बृहद आयोजन 14 नवंबर (बैकुंठ चौदस) को* *औरैया।* सखी ग्रुप द्वारा बैकुंठ चौदस के पावन अवसर पर दिनांक 14 नवंबर गुरुवार को श्री पोरवाल धर्मशाला होमगंज, औरैया में तुलसी विवाह के साथ जरूरतमंद अंजू व प्रांशू के विवाह का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा, “सखी ग्रुप” की अध्यक्ष एकता गुप्ता व कार्यक्रम संयोजिका सीता पोरवाल ने बताया कि तुलसी मैया की पैर पुजाई दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.