December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया10नवम्बर*पेड़ पर लटका मिला बुजुर्ग का शव*

औरैया10नवम्बर*पेड़ पर लटका मिला बुजुर्ग का शव*

औरैया10नवम्बर*पेड़ पर लटका मिला बुजुर्ग का शव*

*बहू से विवाद होने के बाद निकला था घर से, जमीन बेचकर शिफ्ट हो गया था आगरा*

*औरैया।* गुरुवार को गांव के बाहर पेड़ पर एक अधेड़ का शव लटका मिला। अधेड़ कई साल पहले गांव छोड़कर आगरा रह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।पूरा कला गांव निवासी 55 वर्षीय सीताराम पुत्र रामेश्वर दयाल पलम्बर का काम करता है। कुछ साल पहले वह गांव की जमीन व खेत बेंचकर आगरा में रहने लगा था। गांव में सीताराम के भाई रहते हैं। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण निकले तो देखा गांव के बाहर खेतों पर लगे पेड़ पर एक अधेड़ का शव लटक रहा है। पास जाकर देखा तो शव सीताराम का था।गांव में रह रहे भाई व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आगरा में रह रहे परिजनों को सूचना दी। आगरा में ही रह रहे भांजे मनोज ने बताया कि घर पर दरवाजे लगने को लेकर सीताराम की बेटे व बहू से विवाद हो गया था, जिस पर वह मेरे पास आए और पांच सौ रुपये लेकर घर जाने की बात कहकर चले गए।बुधवार को जब बात हुई तो सीताराम ने बताया कि वह बलरई इटावा निवासी अपने एक दोस्त के घर पर हैं। शाम को जब फोन मिलाया तो फोन दोस्त के पास था। उसने बताया कि कहीं निकल गए हैं। थाना प्रभारी पंकज मिश्र ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज की जाएगी।

Taza Khabar