औरैया10नवम्बर*कर्ज में डूबे किसान ने सल्फॉस खाकर की आत्महत्या
कल दिनाँक09नबम्बर लगभग 2और 3 बजे के बीच औरैया जनपद अंतर्गत जैतापुर निवासी संतोष कुमार तिवारी पुत्र स्व0 श्री राम प्रकाश उम्र लगभग 65 वर्ष ने सल्फॉस खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । उनके परिवारीजनों ने बताया कि उनके ऊपर खेती किसानी का कर्ज होने की बजह से घर मे आये दिन क्लेश होता रहता था जिसके चलते अभी से 4 माह पहले सन्तोष की पत्नी ने भी सल्फॉस खाकर ही जान दे दी थी । अब केवल उनका लड़का ही घर मे रह गया।
बताया गया फसल में कर्ज लेकर लागत लगाने के बाबजूद लाही की फसल बर्बाद हो जाने के बाद से वह पागल जैसी स्थिति में थे अंततः उन्होंने सल्फॉस खाकर अपनी ही जान दे दी।
More Stories
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
मथुरा4अगस्त25*महान सन्तों द्वारा महिलाओं पर विवादित बयानों के संबंध में वरिष्ठ महिला अधिवक्ताओं के विचार*
वाराणसी4अगस्त25*गंगा ने छुआ रिकॉर्ड स्तर