October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया10जून*लेखपाल ग्राम समाज कीभूमि पर करवा रहा कब्जा ।।

औरैया10जून*लेखपाल ग्राम समाज कीभूमि पर करवा रहा कब्जा ।।

औरैया10जून*लेखपाल ग्राम समाज कीभूमि पर करवा रहा कब्जा ।।
जनपद औरैया की तहसील बिधूना में ग्राम पंचायत बराहार में तैनात लेखपाल धर्मेंद्र ने भृष्टता ,लापरवाही, आपाधापी की सारी सीमाएं पार करते हुए अपने वर्ग विशेष व चहेते लोगों को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करवाने का क्रम जारी रखे हुए है।यही नहीं उपजिलाधिकारी बिधूना व तहसीलदार बिधूना के कब्जा हटवाए जाने के आदेशों को भी यह लेखपाल धता बताये हुए है ।
4 मई 2022 को उपजिलाधिकारी ने ग्राम सोहनी में एक शिकायती पत्र के संदर्भ में ग्राम समाज कीभूमि गाटा संख्या 195, 0.2260 हेक्टेयर व गाटा संख्या 199, 0.3230 हेक्टेयर तथा गाटा संख्या 199, 0.0810(बन्जर भूमि )पर अवैध कब्जा हटाये जाने के आदेश जारी किए थे।साथ ही इंस्पेक्टर बिधूना द्वारा रुरूगंज चौकी इंचार्ज कोपर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध करवाने के आदेश भी किये गए थे।करीब एक माह से अधिक समय उपरांत भी लेखपाल कब्जा हटवाने में आनाकानी कर रहा है । यह लेखपाल रूपयों के लालच मेंनियम ,कानून व उच्च अधिकारियों के आदर्शों को भी दरकिनार करने से बाज नहीं आता है ग्राम सोहनी में इसी सरकारी भूमि पर जल जीवन मिशन की पानी टँकी भी प्रस्तावित है जो अधर में लटकी हुई है ।।

Taza Khabar