औरैया10अप्रैल*महिला क्रांति शक्ति बी ग्रेड के तत्वधान में हुई वैचारिक संगोष्ठी
महिला क्रांति शक्ति बी ग्रेड के तत्वधान में वैचारिक संगोष्ठी आयोजन का आयोजन जिला औरैया की ओद्योगिक नगरी दिबियापुर के नारायनी मण्डप में किया गया कार्यक्रम में आये हुए बक्ताओ ने महिला शक्ति पर अपने अपने विचार व्यक्त किये
कार्यक्रम आयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्पना बौद्ध जी ने बताया कि जनपद में ये हमारा पहला कार्यक्रम था कार्यक्रम सफल न हो इसके लिए कुछ गन्दी सोच रखने वाले राजनीतिक लोगों ने लोगो को भृमित किया, लेकिन फिर भी मेरा कार्यक्रम सफल रहा है।
मैंने महिलाओ को जागरूक करने का जो कदम उठाया है वह पीछे नही हटेगा बल्कि हम इसे लेकर निरन्तर अग्रसर रहेंगे।
औरैया से कैमरामैन जूली इण्डियन के साथ प्रतिभा अवस्थी न्यूज़ यूपीआजतक

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें