औरैया1जुलाई*बरसात में पहली ही बारिश में खुली नगरपालिका की पोल
तालाब बना मोहल्ला फेल हुई नगर पालिका जिम्मेदार बाख़बर,
नगर पालिका पानी निकासी व बरसात में हालात काबू करने में हुई विफल घड़ियाली आंसू रोता मोहल्ला प्रेम आनंद आश्रम,
मोहल्ले में जल भराव से लोगों को घरों से निकलने में बड़ी दिक्क्क्त का सामना करना पड़ रहा है और नगर पालिका इस सब चुप्पी साधे हुए हैं।
औरैया शहर मोहल्ला बनारसी दास दयालपुर नारायणपुर आज भी पानी के निकास के लिए परेशान है क्योंकि पहली ही बारिश में मोहल्ले वासी घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर गलियों में घुटनों तक पानी भर जाता है नगर पालिका की तरफ से कोई शुभदा या कोई पानी का निकास नही है पहली ही बारिश में यह हाल है नगरपालिका चुप्पी साधे हुए है
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग