औरैया09सितम्बर23*जगन्नाथपुर में हुआ दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में बराबरी का रहा मुकाबला।
मुस्कान महिला पहलवान से नही लड़ पाया कोई भी पहिलबान।
औरैया से रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपीआजतक।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर में 10 दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ जिसमें विजेता पहलवान को ₹11000 नगद पुरस्कार और उपविजेता पहलवान को 5100 का नगद पुरस्कार रखा गया था। ग्राम प्रधान और ग्राम वासियों के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल प्रतियोगिता में आसपास के प्रदेशों से करीब दर्जनों पहलवान आए और उन्होंने अपना भाग्य आजमाया लेकिन कोई भी पहलवान विजेता नहीं हो सका फाइनल मुकाबला मनोज जिला जीत पहलवान और बाबा पहलवान अयोध्या के बीच रहा फ्री स्टाइल दंगल में एक महिला पहलवान मुस्कान हरियाणा से जिसने पूरे दंगल में रोमांच भर दिया उसने महिला और पुरुष को कुश्ती लड़ने के लिए चैलेंज कर दिया फिर भी कोई भी महिला व पुरुष मुस्कान पहलवान से लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। महिला परिवार मुस्कान का कहना है कि मुझे हमें काफी खेद है। दूसरी महिला पहलवान गौरी पांडे दिल्ली ने पुरुष पहलवान जिद्दी को धराशाई कर दिया। ग्राम प्रधान रेखा पाल प्रतिनिधि बजरंगी पाल ने बराबर रहे पहलवानों को बराबर का इनाम देकर विदा किया वहीं हरियाणा से आई मुस्कान और दिल्ली से गोरी पांडे का भी सम्मान किया और हमारे जगन्नाथ पुरी में आने का बारंबार आमंत्रण भी दिया।
बाइट मुस्कान दंगल चैलेंजर, प्रधान प्रतिनिधि
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें