औरैया09मई*आरपीएफ से रिटायर पुलिसकर्मी ने लगाया 1 एकड़ का बाग*
औरैया जनपद के विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत अमावता मैं रेलवे पुलिस फोर्स से सेवानिवृत्त महावीर सिंह सेंगर पुत्र स्वरीय लक्ष्मण सिंह सेंगर 90277 34 601 ने अपनी भूमि पर 10 वर्ष पहले पौधे लगाए थे जो अब फल देना शुरू कर दिया है यह सभी पौधे मलियाबाद की अब्दुल्लाह नर्सरी से लाए गए थे जो नर्सरी राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित है जिसमें आम की कई प्रजातियां है दशहरी, चौसा,अमरपाली और देसी , कटहल ,बनारसी बेरी ,चीकू, नाशपाती, सिंदूर, तेजपत्ता मसाला ,अंजीर ,अमरूद, कलमी और लाल चाइना , कागजी नींबू , बेल, किन्नू ,करौंदा, सहजन, जामुन, मुसम्मी, रुद्राक्ष, लवेरा, और नीम इत्यादि प्रकार के वृक्ष लगाए हैं पूर्ण रूप से फल दे रहे हैं और साथ ही साथ फूलों के भी पौधे लगाए हैं जो बाग को महका रहे है। 72 वर्षीय महावीर सिंह ने रेलवे में 32 वर्ष नौकरी करने के बाद अपने निज निवास आकर रिटायरमेंट के तुरंत बाद बागवानी लगाना शुरू किया और बाघ 10 वर्ष में तैयार हो गया, क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने और अपना उद्देश्य यह माना कि एक वृक्ष 10 पुत्र के समान है, अपनी प्रकृति को बचाने के लिए एक छोटा सा योगदान दिया।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*