औरैया09अगस्त*दिबियापुर क्रिकेट क्लब के टीमों द्वारा 100 से अधिक खिलाड़ियों की नीलामी की गई*
*अक्टूबर माह में सभी मैच कराए जाएंगे*
*दिबियापुर,औरैया।* मंगलवार को नगर स्थित औरैया रोड पर स्थित नारायणी मंडपम में दिबियापुर क्रिकेट क्लब के टीमों द्वारा 100 से अधिक खिलाड़ियों की नीलामी की गई जिसमें सभी टीमों ने 19 – 19 खिलाड़ी खरीदें । कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी राघव मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि दिबियापुर में इस तरीके का कार्यक्रम होना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। दिबियापुर में कुछ न कुछ समय समय पर कुछ इस तरीके की चीजें होती हैं जो एक शुरुआत सबसे पहले यही से होती है सभी खिलाड़ी नीलामी प्रक्रिया में रहे उनको अग्रिम बधाइयां एवं सभी टीमों को जीत की शुभकामनाएं दी। कार्यकम में भाग लेने वाली टीमों का नाम डीटेक वारियर, विजन इलेवन ,सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन वारियर्स , रेड ड्रैगन , दिबियापुर डेयरडेविल , लीजेंड स्टार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राघव मिश्रा तथा प्रिंस खान द्वारा की गई। डीसीसी के डायरेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में यह कार्यकम सम्पन्न हुआ । देवेश सावित्री देवी राजपूत और कार्तिकेय के द्वारा मंच संचालन एवं नीलामी प्रक्रिया करवाई गई । इसके अलावा जीशान खान , आकाश शुक्ला , अमित कश्यप , ऋषभ शुक्ला के द्वारा मैनेजमेंट देखा गया । टीम के ओनर नीरज राजपूत, देवेंद्र यादव, अभिषेक रॉयल , प्रांशु गुप्ता, अमित पांडे व उनके साथियों के द्वारा नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लिया गया। देवेश ने बताया कि अक्टूबर माह में सभी मैच कराए जाएंगे, जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। डायरेक्टर संतोष कुमार ने बताया की ड्रेस डीसीसी के द्वारा जल्दी मुहैया कराई जाएंगी।
More Stories
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।