July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया09अगस्त*खाद्य विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा मिठाइयों की दुकानों में किया गया निरीक्षण*

औरैया09अगस्त*खाद्य विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा मिठाइयों की दुकानों में किया गया निरीक्षण*

औरैया09अगस्त*खाद्य विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा मिठाइयों की दुकानों में किया गया निरीक्षण*

*औरैया।* जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत जनपद में आगामी रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य, पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मंगलवार को प्रवर्तन दल द्वारा सहायल, याकूबपुर, बेला का भ्रमण कर मिठाई एवं किराना दुकानों की सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबार कर्ताओं को साफ सफाई संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु प्रत्येक प्रतिष्ठान एवं घरों में तिरंगा लगाने का आग्रह किया गया। प्रवर्तन दल द्वारा सहायल में हरिओम की दुकान से छुआरा, नरेंद्र बाबू की दुकान से गुलाब जामुन मिक्स एवं मां वैष्णो मिष्ठान भंडार से खोये का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा गया। इसके पूर्व 8 अगस्त को प्रवर्तन दल औरैया और ककोर से छेना, मिठाई,खोया, पेड़ा के 4 सैंपल संग्रहित कर जांच हेतु भेजे जा चुके हैं। सहायक आयुक्त आम्बदत्त पांडे ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि मिठाई खरीदते समय बिना रंग की अथवा हल्के रंग युक्त मिठाई का चयन करें। प्रवर्तन दल के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र एवं सुनील कुमार सम्मिलित रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.