औरैया08मार्च*भूसा लदे टैक्टर ने बच्चे के सिर में चढ़ाया टैक्टर मौके पर ही मौत*
*कस्बा के मोहल्ला बाबा के पुरवा की घटना*
*फफूंद,औरैया।* कस्बा के अछल्दा चौराहे के पास बाबा के पुरवा के सामने भूसा भरे टेक्टर ने चार वर्षीय बालक के सिर में टैक्टर चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टैक्टर ड्राइवर टैक्टर लेकर भागने लगा मौके पर मौजूद पब्लिक ने टैक्टर को पकड़ लिया तथा टैक्टर पर सवार श्रमिक अंकित को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव मिरगावा निवासी किशन मुरारी की पत्नी खुशबू फफूंद कस्बा के मोहल्ला बाबा का पुरवा में अछल्दा रोड पर लक्ष्य ब्यूटी पार्लर के नाम से दुकान किये हैं। सोमवार को चार वर्षीय पुत्र लक्ष्य दुकान के बहार खेल रहा था। तभी अछल्दा की तरफ से एक टैक्टर बड़े ही तेजी के साथ स्पीड में म्यूजिक बजाता हुआ जिसमें भूसा भरा हुआ था चौराहे की तरफ आ रहा था। टैक्टर सवार ने बच्चे के सिर में टैक्टर का पहिया चढ़ा दिया। जिससे मौके पर ही बच्चे ही दर्द नाक मौत हो गई। तथा टैक्टर ड्राइवर टैक्टर लेकर के भागने लगा मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ा कर टैक्टर को रोक लिया इतने में ड्राइवर मौका देख कर भाग गया तथा टैक्टर पर सवार भूसा भरने वाला मजदूर को पकड़ लिया इतने में ही पुलिस आ गई। जो टैक्टर पर सवार मजदूर अंकित को लेकर थाने लेकर चली गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…