औरैया08नवम्बर*एक दिवसीय प्रशिक्षण में बाल विवाह रोकने की ली शपथ*
*अजीतमल,औरैया।* ब्लाक कार्यालय के सभागार में ऑगनवाड़ी कार्यकर्ताओ एंव आशा बहुओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बाल विवाह उन्मूलन एंव किशोर किशोरी सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा की गयी।
सोमवार को ब्लॉक अजीतमल के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किशोर किशोरी सशक्तिकरण एवं बाल विवाह उन्मूलन हेतु सामाजिक व्यवहार संचार परिवर्तन पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा बहुओं का अभिमुखीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी रीना चौहान एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनामिका दीक्षित ने ऑगनवाड़ी कार्यकर्ताओ एवं आशा बहुओ को प्रशिक्षित करते हुये बाल विवाह पर रोक लगाने एवं किशोर एवं किशोरियो के बीच मतभेद न करने पर जोर दिया। उन्होने स भी उपस्थिति कार्यकर्ताओ को हाथ उठाकर शपथ दिलाई कि न हम बाल विवाह करेंगे न होनेे देंगे। बेटा हो या बेटी , दोनो को समान रूप से पढ़ायेंगे दोनो में कोई भेद भाव नहीं करेंगे। बेटियो के लिये सुरक्षित वातावरण का निर्माण करेंगे। हम अपने गांव,ब्लॉक, जनपद एवं प्रदेश को बाल विवाह मुक्त बनायेंगे। जनपद एवं प्रदेश को बाल विवाह मुक्त बनायेंगे। कार्यक्रम में मुख्य सेविका अनीता एसोसिएट आशा पाल समस्त आंगनवाड़ी कार्य करती आंगनवाड़ी सहायिका आदि शामिल रहे।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की