August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया08नवम्बर*इंस्पेक्टर का शव घर आते ही मचा कोहराम*

औरैया08नवम्बर*इंस्पेक्टर का शव घर आते ही मचा कोहराम*

औरैया08नवम्बर*इंस्पेक्टर का शव घर आते ही मचा कोहराम*

*औरैया।* शहर के गोविंद नगर मुहल्ले के मूल निवासी और एटा जिले के सकीट थाने के थाना प्रभारी रहे इंस्पेक्टर सड़क हादसे में दीपावली की रात ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिनका उपचार के दौरान दिल्ली में निधन हो गया। उनका शव सोमवार को घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
औरैया के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी अखिलेश कुमार तिवारी जनपद एटा थाना सकीट के थाना इंचार्ज थे। दीपावली गत 4 नवंबर को वह ऑन ड्यूटी थे, उसी समय उनकी कार व डंपर की भिड़ंत हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें पहले एटा अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां से उन्हें आगरा में भर्ती कराया गया। आराम नहीं मिलने के चलते गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान रविवार को उनका निधन हो गया। सोमवार की शाम परिजन उनका शव लेकर गोविंद नगर औरैया पहुंचे। उनका शव घर पहुंचते ही परिजनों में करुण-क्रंदन गूंजने लगा, तथा मोहाल वासियों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस संकट की घड़ी में दुःखी परिवार को लोग सांत्वना दे रहे थे।

Taza Khabar