March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया08दिसम्बर*डीबीए औरैया के चुनाव की घोषणा एल्डर्स कमेटी ने की

औरैया08दिसम्बर*डीबीए औरैया के चुनाव की घोषणा एल्डर्स कमेटी ने की

औरैया08दिसम्बर*डीबीए औरैया के चुनाव की घोषणा एल्डर्स कमेटी ने की
12 -13 को नामांकन 22 को मतदान
फोटो समाचार जानकारी देते एल्डर्स कमेटी के पदाधिकारी

औरैया गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन औरैया के वार्षिक चुनाव की आधिकारिक घोषणा करते हुए एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष हृदय नारायण पांडे ने बताया कि डीबीए औरैया के वार्षिक चुनाव में नामांकन की तिथि सुनिश्चित कर दी गई है जिसमें 12 दिसंबर और 13 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे जबकि 14 दिसंबर दिन के 3:00 बजे तक नामांकन वापसी की जाएगी ,15 दिसंबर को एल्डर्स कमेटी के द्वारा प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी जाएगी और मतदान 22 दिसंबर को होगा तथा 22 दिसंबर को ही 4:00 बजे के बाद मतगणना की जाएगी और प्रत्याशियों को घोषित कर उनके प्रमाण पत्र सौपे जाएंगे जिसकी सूचना बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज को भेज दी जाएगी उक्त जानकारी देते हुए एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष हृदय नारायण पांडे सुरेश कुमार मिश्रा अरुण कुमार चतुर्वेदी हर प्रकाश शुक्ला अमर सिंह सेंगर ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 25 वर्ष का अनुभव व नामांकन शुल्क ₹5000 होगी जबकि महामंत्री के लिए 15 वर्ष का अनुभव और नामांकन शुल्क ₹3000 होगा वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 20 वर्ष का अनुभव और नामांकन शुल्क ₹ ₹2500 होगा तथा कोषाध्यक्ष के लिए 10 वर्ष का अनुभव और ₹2500 होगा तथा उपाध्यक्ष 2 पद अनुभव 10 वर्ष शुल्क ₹2000 कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद दो अनुभव 5 वर्ष शुल्क ₹1000 संयुक्त मंत्री 3 पद अनुभव 5 वर्ष ₹1000 शुल्क कार्यकारी सदस्य वरिष्ठ पद से 15 वर्ष से अधिक अनुभव के साथ शुल्क ₹1000 कार्यकारी सदस्य कनिष्ठ पद 6 अनुभव 2 वर्ष नामांकन शुल्क ₹500 होगा नामांकन रद्द होने व नामांकन वापस लेने पर शुल्क वापसी नहीं की जाएगी उक्त एल्डर्स कमेटी द्वारा आम सहमति से सहयोगी यों को सम्मिलित करते हुए विमल सिंह सेंगर एडवोकेट अंकुर अवस्थी एडवोकेट शिवम शर्मा एडवोकेट एवं अन्य अधिवक्ताओं के लिए शुक्रवार को बैठक कर निर्णय लिया जाएगा

About The Author

Taza Khabar