November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया08जनवरी24*संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया ।

औरैया08जनवरी24*संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया ।

https://youtu.be/8EoYI4jUMeQ?si=oj8GdoPGm72EI_Hp

औरैया08जनवरी24*संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया ।

औरैया से  एसपी बाजपेयी की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

आज खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत उमरी के मजरा बला की मड़ैया में सक्षम संगठन की राष्ट्रीय सह महिला प्रमुख सुमन चतुर्वेदी एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सह संयोजिका चित्रा कुशवाहा के द्वारा संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम सभी महिलाओ ने भगवान श्री राम जी की प्रतिमा पर पूजित अक्षत पुष्प और आरती की। तत्पश्चात भगवान के भजन गाए। महिलाओ ने भगवान श्री राम जी प्रतिमा , झंडा , कलश और ढोलक मंजीरों के साथ पूरे ग्राम में यात्रा निकाली । ग्राम के सभी मंदिरों में पुराने अंदाज में आमंत्रण दिया गया। ग्राम की लगभग 155 मातृ शक्ति ने पूरे परिवार के साथ प्रतिभाग कर संकीर्तन यात्रा निकाली। सभी ने जय श्री राम का मनोयोग से जाप किया। यात्रा के बाद महिलाओं ने मगन होकर नृत्य किया। बाद में प्रसादी भी वितरित की गई। कार्यक्रम में शकुंतला रेशमा आशा गीता राधा अनीता मंजू सहित 150 महिलाओ ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपीआजतक