औरैया08अगस्त21*अभियान चलाकर 100 वाहनों का किया गया चालान*
*औरैया।* शुक्रवार 7 अगस्त 2021 को पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम व क्षेत्राधिकारी यातायात सुरेंद्र नाथ के निर्देशन में हाजी पेट्रोल पंप व देवकली चौराहे पर मोटर साइकिलओ में परिवर्तित साइलेंसर के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 100 चालान किए गये। जिसमें मोडिफाइड साइलेंसर में पीटीओ रेहाना मैडम द्वारा 07 बुलेट मोटर साइकिल व यातायात प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा द्वारा 02 बुलेट मोटर साइकिलों में मोडिफाइड साइलेंसर होने के कारण चालान किए गये।
अभियान में पीटीओ रेहाना बानो मय स्टाफ व यातायात प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा मय हमराह व कानपुर देहात से आए पोलूशन मॉनिटरिंग स्टाफ मौजूद रहे।
More Stories
कौशाम्बी09मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा9मई25*85 वर्षीय सुभान खान की बचाई जान डॉक्टर अभिषेक वर्मा डीएम कार्डियोलॉजिस्ट बिना ऑपरेशन के किया ठीक
कानपुर नगर09मई25*चौबेपुर बेला मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का हुआ भूमि पूजन।