औरैया08अगस्त21*अभियान चलाकर 100 वाहनों का किया गया चालान*
*औरैया।* शुक्रवार 7 अगस्त 2021 को पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम व क्षेत्राधिकारी यातायात सुरेंद्र नाथ के निर्देशन में हाजी पेट्रोल पंप व देवकली चौराहे पर मोटर साइकिलओ में परिवर्तित साइलेंसर के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 100 चालान किए गये। जिसमें मोडिफाइड साइलेंसर में पीटीओ रेहाना मैडम द्वारा 07 बुलेट मोटर साइकिल व यातायात प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा द्वारा 02 बुलेट मोटर साइकिलों में मोडिफाइड साइलेंसर होने के कारण चालान किए गये।
अभियान में पीटीओ रेहाना बानो मय स्टाफ व यातायात प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा मय हमराह व कानपुर देहात से आए पोलूशन मॉनिटरिंग स्टाफ मौजूद रहे।

More Stories
Ayo 15/11/25*बिहार की जीत पर महापौर ने पार्षदों संग मनाया जश्न
अयोध्या15/11/25*अतिक्रमण व पालीथिन मुक्त बनाने के लिए व्यापारियों संग बैठक
श्रीनगर15/11/25*पुलिस थाने में धमाका, इंस्पेक्टर समेत 10 लोगों की मौत; पढ़ें दिल्ली ब्लास्ट से इसका कनेक्शन_*