औरैया07सितम्बर*कार से टकराई बाइक ग्रामीणों ने किया हंगामा
कार में लगाने जा रहे थे आग पुलिस ने मामला संभाला
फफूंद(औरैया)
कस्बे के पाता बाई पास चौराहा पर सोमवार शाम एक कार में बाइक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार एक युवक घायल हो गया।दुर्घटना की सूचना पर तमाम ग्रामीण इकट्ठे हो गए और कार को घेरकर हंगामा करते हुए कार में आग लगाने की तैयारी करने लगे सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर घायल को सीएचसी दिबियापुर पहुंचाया और बाइक व कार को थाने ले गयी।
सोमवार शाम कस्बे के पाता बाई पास चौराहे पर दिबियापुर की ओर से एक कार अछल्दा रोड की तरफ जा रही थी चौराहे पर पहुंचते ही पाता कि ओर से आ रहे बाइक सवार शिवा पुत्र कमल सिंह राजपूत कार से टकरा गये तेज टक्कर लगने से बाइक सवार तीनो युवक सड़क पर गिर पड़े युवकों में शामिल एक युवक के काफी चोटें आयीं और उसका पैर टूट गया अन्य युवको को हल्की फुल्की चोटें आयीं दुर्घटना होते देख कार चालक ने कार खड़ी की और घायल को सड़क किनारे लिटाया जब तक भारी भीड़ जमा हो गयी युवको के परिजन भी वहां पहुंच गए और हंगामा करते हुए कार में आग लगाने की तैयारी करने लगे वही कवरेज कर रहे पत्रकार के साथ परिजनों ने की अभ्रता सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी और ग्रामीणों को शांत करके घायल युवक को अस्पताल भेजा व कार और बाइक को थाने ले आयी।
जिला रिपोर्टर औरैया
मो. साजिद सिद्दीकी
More Stories
कानपुर नगर13अगस्त25*गौ संरक्षण में विकासखंड शिवराजपुर का विकास विभाग नाकाम
कानपुर नगर13अगस्त25*शहर में ऑटो से बढ़ते जा रहे अपराध, कहीं लूट तो कहीं छेड़छाड़
कानपुर नगर13अगस्त25*शहर में अपराधियों की सिमटती संख्या,खाकी की लगातार बढ़ती सख़्त कार्यवाही से*