औरैया07नवम्बर*बड़े बड़े वादे करने वाले प्रशासन की नाक के नीचे ही जलायी जा रही बेखौफ पराली
अजीतमल।पराली को लेकर बड़े दावे करने वाले अजीतमल प्रशासन के नाक के नीचे बेखौफ जलाई जा रही है पराली तहसील परिसर में बैठकर कर्मचारियों को निर्देश देने के बावजूद ना तो अधिकारियों के फोन उठते हैं और ना ही होती है कार्रवाई तो क्या जमीनी हकीकत को कुछ और समझा जाए अजीतमल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर प्रहलादपुर फ्लाईओवर के पास नेशनल हाईवे के नजदीक में धड़ल्ले से जलाई जा रही पराली, फायर स्टेशन के समीप नेशनल हाईवे की घटना उच्चाधिकारियों का नहीं लगता सीयूजी नंबर अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे का मामला।
More Stories
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।