January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया07जून*कुदरकोट इण्डेन गैस एजेंसी पर वर्ल्ड एलपीजी डे धूमधाम से मनाया*

औरैया07जून*कुदरकोट इण्डेन गैस एजेंसी पर वर्ल्ड एलपीजी डे धूमधाम से मनाया*

औरैया07जून*कुदरकोट इण्डेन गैस एजेंसी पर वर्ल्ड एलपीजी डे धूमधाम से मनाया*

*रुरुगंज,औरैया।* बिधूना तहसील के अन्तर्गत ग्राम कुदरकोट में कुदरकोट इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी ने आज वर्ल्ड एलपीजी डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एजेंसी संचालक की तरफ से समाजसेवियों को पौधें वितरण किए गए, बच्चों में मिस्ठान वितरण किया गया, एवं सेफ़्टी क्लिनिक का आयोजन कर एलपीजी गैस से सम्बंधित जानकारियां लोगों को प्रदान की गई। इस अवसर पर गैस एजेंसी संचालक ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। समस्त जनमानस से अपील की घर मे सदैव एलपीजी का ही इस्तेमाल करें एवं स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करें।
इस अवसर पर अनुराग मिश्रा, सूबेदार सिंह, रामचन्द्र, प्रदीप कुमार, शैलेन्द्र त्रिवेदी, गौरव तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह, अमन शर्मा, सोम मिश्रा, रजनीश मिश्र, रोहित तिवारी, वरुण तिवारी, उमंग, मोहम्मद इमरान, इनायत अली आदि गणमान्य व्यकितयों ने भी अपने विचार व्यक्त किये एवं कुदरकोट इण्डेन गैस एजेंसी के कार्यो की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुये एजेंसी संचालक अभिषेक मिश्रा को बधाई प्रेषित की एवं कहा ऐसे कार्यो से समाज मे जागरूकता जागृत होती हैं। एवं जीवन जीने की शैली में सुधार होता हैं।

Taza Khabar