October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया07जून*आकस्मिक परिस्थितियों को नियंत्रण करने के लिए कराया मॉक ड्रिल*

औरैया07जून*आकस्मिक परिस्थितियों को नियंत्रण करने के लिए कराया मॉक ड्रिल*

औरैया07जून*आकस्मिक परिस्थितियों को नियंत्रण करने के लिए कराया मॉक ड्रिल*

*एएसपी ने परेड का निरीक्षण कर पुलिस जवानों को कराया शस्त्राभ्यास*

*ग्लोबल टाइम्स -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।*

*औरैया।* उच्चाधिकारियो के निर्देशन मे मंगलवार 7 जून 2022 को अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल द्वारा परेड की सलामी ली गयी एवं परेड का निरीक्षण किया गया, तथा परेड के दौरान आने वाले अधि0/कर्म0 गणों को अवगत कराते हुए उनमें सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया व सभी पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक किया गया, परेड को शस्त्राभ्यास कराया गया तथा सुरक्षा/कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने एवं किसी भी आकस्मिक परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए परेड को दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ बलवा मॉक ड्रिल कराया व पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण- रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज पार्टी, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी साझा करते हुए बलवा मॉक ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया, तथा उपकरणों के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।

Taza Khabar