September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया07अप्रैल*छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी कराने में जुटे कालेज के शिक्षक*

औरैया07अप्रैल*छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी कराने में जुटे कालेज के शिक्षक*

औरैया07अप्रैल*छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी कराने में जुटे कालेज के शिक्षक*

*अन्तिम तिथि 4 अप्रैल तक विद्यालय के कुल 16 बच्चों ने किए आवेदन*

*दिबियापुर,औरैया।* शिक्षक कभी साधारण नहीं होता प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलते हैं। चाणक्य के उक्त वचन से शिक्षक की असाधारण विशेषता परिलक्षित होती है, और ऐसी ही विशेषता से परिपूर्ण स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार के शिक्षक अपने विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 8 के बच्चों को राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति परीक्षा की ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से तैयारी कराने में जुटे हैं।
भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि पिछले वर्ष एक छात्रा के सफल होने से बच्चों में इस छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रतिभाग करने की दिलचस्पी बढ़ी है और इस वर्ष कक्षा 8 के कुल 16 बच्चों ने राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति परीक्षा के आवेदन भरे हैं। इन सभी बच्चों की तैयारी बेहतर हो इसके लिए विद्यालय के शिक्षक विपुल कुमार, सरफराज अहमद, मोहित सिंह राजावत और मिथलेश कुमार गुप्ता के साथ साथ वह स्वयं पूरे मनोयोग से व्हाट्सएप ग्रुप व कक्षा शिक्षण के द्वारा अपना योगदान दे रहे हैं। यह परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित होगी। इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। प्रथम प्रश्नपत्र में तर्कशक्ति के 90 प्रश्न और द्वितीय में शैक्षिक अभिरुचि के 90 प्रश्न होंगे। कुल 180 अंकों की इस परीक्षा में जनपद औरैया से सफल होने वाले कुल 147 बच्चों को प्रतिमाह 1000/-रुपया के हिसाब से अगले 4 वर्षों तक कुल 48000/ रुपया मिलेंगे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.