औरैया07अप्रैल*कूडे के ढेर में आग लगने से जल गई कार, लोगों ने बुझाई आग*
*पास में था पेट्रोल पंप, हो सकता था बडा हादसा*
*दिबियापुर,औरैया* दिबियापुर में औरैया रोड पर किसी ने कूडे के ढेर में आग लगा दी। आग बढ़ी और पास में बी खड़ी कार को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते कार में आग लग गई। पास में ही पेट्रोल पंप था। लोग दौड़े और मशक्कत कर आग पर काबू पाया। कार जल चुकी थी।
औरैया रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक कूढ़े के ढेर में किसी अराजकतत्व ने आग लगा दी। पास में ही एक कार खड़ी थी। आग ने कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। जब लोगों ने कार को जलते देखा तो तुरंत भागे। पानी के पाइप से आग बुझाने की मशक्कत में जुटे। काफी देर बाद आग बुझ स्की। पास में पेट्रोल पंप होने के कारण लोगों में डर भी बना रहा। लोगों की सतर्कता से हादसा टल गया लेकिन कार जल जॉने से काफी नुकसान हुआ है। लोगों ने नगर पंचायत से जगह जगह लगे कूढ़े के ढेर हटवाने की मांग की है जिससे इस तरह की घटना न हो।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*